यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें -‘मणिपुर पर PM का मौन व्रत तोड़ना चाहते हैं’, अविश्वास मत पर बोले कांग्रेस MP गोगोई, पूछे तीन सवाल
अब तक नेहरू सरकार के नाम है ये रिकॉर्ड
संख्या बल के हिसाब से देखें तो अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर सरकार के हौसले बुलंद है। संसद में सरकार के समीकरण के हिसाब से सब कुछ हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार 60 साल में पुराने के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। दरअसल 1963 में पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) की सरकार के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव लाए थे। उस दौरान सरकार के पक्ष में अब तक के सबसे ज्यादा 347 मत पड़े थे। यह रिकॉर्ड अब भी कायम है और उम्मीद है कि पंडित नेहरू के समय में बने उस रिकॉर्ड को मौजूदा मोदी सरकार तोड़ सकती है।मोदी सरकार तोड़ सकती है 60 साल पुराना रिकॉर्ड
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ पिछली बार 2018 में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लाए गए थे। इस दौरान सरकार के पक्ष में 330 मत पड़े थे, लेकिन इसबार के सियासी संख्या बल के समीकरण में सरकार का पक्ष और भी मजबूत दिख रहा है और इस ओर इशारा कर रहा है कि मौदी सरकार तकरीबन 60 साल पंडित नेहरू के कार्यकाल के दौरान बने उस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है।लोकसभा में मोदी सरकार के पक्ष में गणित
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवआई में एनसीए सरकार के पास मौजूदा समय लोकसभा में 333 सांसदों का समर्थन है। जिसमें बीजेपी- 301, शिवसेना (शिंदे)- 13, एलजेपी- 6, एनसीपी (अजीत पवार गुट)- 3, अपनादल- 2, ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन-1, अन्नाद्रमुक- 1, एमएनएफ- 1, एनपीपी- 1, एनपीएफ- 1, एलडीडीपी- 1, एसकेएम- 1 सांसदों का समर्थन प्राप्त है।वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी का सरकार को साथ
वहीं अनुमान है कि वाईएसआर कांग्रेस और बीजू जनता दल भी अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार का साथ दे सकती है। लोकसभा में वाईएसआर कांग्रेस 22 और बीजेडी के 12 सांसद है। इस तरह 333 सांसदों के अलावे सरकार को 34 और सांसदों का समर्थन मिल सकता है।मोदी सरकार के पक्ष में पड़ सकते हैं 367 वोट
अगर ऐसा होता है तो अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) के दौरान सरकार के पक्ष में 367 सांसदों का समर्थन होगा, जो 1963 में पंडित नेहरू 347 सांसदों के समर्थन से करीब 20 ज्यादा होगा। इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदा सरकार 60 साल पहले पंडित नेहरू के कार्यकाल में बने उस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---