TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

असम में दुनिया का सबसे बड़ा बिहू डांस शो: पीएम मोदी की स्टेडियम में हुई मेगा एंट्री, बोले- ‘हिंसा छोड़ अब विकास के रास्ते पर युवा’

Assam Bihu World Record: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुवाहाटी में दुनिया के सबसे बड़े बिहू नृत्य प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने कुल 14,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी शाम छह बजे गुवाहाटी के सुरसजाई स्टेडियम पहुंचे। यहां उनकी मौजूदगी में 31 जिलों के 1,304 बिहुआ-बिहुवतियों […]

Assam Bihu World Record: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुवाहाटी में दुनिया के सबसे बड़े बिहू नृत्य प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने कुल 14,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी शाम छह बजे गुवाहाटी के सुरसजाई स्टेडियम पहुंचे। यहां उनकी मौजूदगी में 31 जिलों के 1,304 बिहुआ-बिहुवतियों ने एक साथ नृत्य किया। नृत्यांगनाओं के साथ 2548 ढोल वादकों ने भी यहां प्रस्तुति दी। कलाकारों के प्रदर्शन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को पीएम की मौजूदगी में सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें: 16 अप्रैल को CBI के सामने पेश होंगे दिल्ली CM केजरीवाल, सांसद संजय सिंह बोले- अत्याचार का अंत जरूर होगा

स्टेडियम में पीएम की मेगा एंट्री, देखिए तीन VIDEO

हिंसा छोड़कर विकास के रास्ते पर युवा

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की विशेषता यही है कि हमारी संस्कृति, हमारी परंपराएं हजारों-हजार वर्षों से हर भारतवासी को जोड़ती आई हैं। हमने मिलकर गुलामी के लंबे कालखंड के हर हमले का सामना किया। हमने मिलकर अपनी संस्कृति और सभ्यता पर कड़े से कड़े प्रहार झेले। पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां रेलवे के 5 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है इन पर 6000 से अधिक रुपए का निवेश हुआ है। ये असम सहित नॉर्थ ईस्ट के बहुत बड़े हिस्से के विकास को गति देने वाला है। हमारी सरकार के प्रयासों से आज नॉर्थ ईस्ट में हर तरफ स्थाई शांति आ रही है अनेकों युवाओं ने हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास के रास्ते पर चलना शुरू कर दिया है।

मेथनॉल संयंत्र समेत कई परियोजना की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिब्रूगढ़ के नामरूप में 500 टीपीडी मेथनॉल संयंत्र समेत विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मुझे याद है जब मैं विधानसभा चुनाव के दौरान यहां आया था तब मैंने कहा था कि वो दिन दूर नहीं जब लोग A से असम बोलेंगे। आज वाक्य असम A1 प्रदेश बन रहा है। मेथनॉल संयंत्र बनने से असम अब पड़ोसी देशों को मेथनॉल निर्यात कर पाएगा।
और पढ़िए – मोदी कैबिनेट: नेशनल क्वांटम मिशन के लिए 6 हजार करोड़ का बजट पास, पायरेसी को लेकर सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 को मंजूरी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि आपके रास्ते में आने वाली हर अड़चन को जल्द-जल्द से दूर करने का प्रयास किया जाए। आज यहां जिन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है ये भी इसी का उदाहरण है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.