TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

International Cheetah Day: प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई, बोले- गर्व है कि भारत अद्भुत जीव चीतों का घर है

International Cheetah Day: अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन्यजीव प्रेमियों और संरक्षणवादियों को बधाई दी है. उन्होंने अपने X हैंडल पर तस्वीरों के साथ बधाई संदेश लिखा और चीतों को लेकर भारत सरकार के प्रोजेक्ट के बारे में बताया, भारत में चीतों का घर होने पर गर्व जताया.

भारत में कूनो नेशनल पार्क में चीते और उनका परिवार है.

International Cheetah Day: प्रधानमंत्री मोदी ने देश और दुनियाभर के वन्यजीव प्रेमियों और संरक्षणवादियों को अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने अपने X हैंडल पर धरती के सबसे अद्भुत जीवों में से एक चीते की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखे. उन्होंने लिखा कि 3 साल पहले भारत सरकार ने इस शानदार जानवर चीते की सुरक्षा और पारिस्थितिकी तंत्र को पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट चीता शुरू किया था, जो चीते को लेकर खोई हुई भारत की पारिस्थितिक विरासत को पुनर्जीवित करने और हमारी जैव विविधता को मजबूत करने का एक प्रयास था.

पोस्ट में किया कूनो राष्ट्रीय उद्यान का जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि भारत को कई चीतों का घर होने पर गर्व है. चीतों की बड़ी संख्या भारत की धरती पर ही जन्म लेती है. इनमें से कई चीते कूनो राष्ट्रीय उद्यान और गांधी सागर अभयारण्य में फल-फूल रहे हैं. चीता टूरिज्म की बढ़ती लोकप्रियता देखकर खुशी होती है. दुनियाभर के वन्यजीव प्रेमियों को भारत आने और चीतों को उनकी पूरी भव्यता के साथ देखने के लिए प्रोत्साहित करता हूं. चीता संरक्षण में भारत की प्रगति केवल लोगों, विशेषकर चीता मित्रों के सहयोग से संभव हुई है. वन्यजीवों की रक्षा और प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाना भारतीय आदर्शों और मूल्यों का अभिन्न अंग है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: एक तालाब, 2 जानी दुश्मन, दोनों पानी पीते दिखे साथ-साथ; अजब दोस्ती का गजब वीडियो

---विज्ञापन---

भारत में साल 2022 से अब तक 32 चीते हैं

अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले स्तनपायी जानवर चीते के सरंक्षण को समर्पित दिवस है. इस मौके पर आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कूनो नेशनल पार्क में आयोजित विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री पार्क के मादा चीता वीरा और उसके 10-10 महीने के 2 शावकों को बाड़े से निकालकर खुले जंगल में छोड़ेंगे. बता दें कि भारत में चीते वर्ष 1952 में लुप्त हो गए थे, लेकिन 70 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीतों को भारत लेकर आए. उन्होंने साल 2022 में प्रोजेक्ट चीता शुरू किया था, जिसके तहत नामीबिया से 8 चीते भारत लाए गए थे.

यह भी पढ़ें: कभी देखी है बंदर-तेंदुए के बीच पकड़म-पकड़ाई! इतना दौड़ाया कि हो गया पस्‍त, VIDEO

चीता प्रोजेक्ट के तहत ही साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते भारत लाए गए थे. अब भारत में चीतों का परिवार बढ़ने लगा है और भारत में चीतों की संख्या 32 हो गई है. दुनियाभर में चीते अब सिर्फ अफ्रीका और ईरान में हैं, जहां इनकी आबादी करीब 7000 है.


Topics:

---विज्ञापन---