गुजरात: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर 2022 को C295 सैन्य परिवहन विमानों के एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की अधारशिला रखेंगे। जानकारी के मुताबिक यहां भारतीय वायु सेना के लिए सी-295 परिवहन विमान निर्मित किया जाएगा।
फिलहाल यहां 40 लड़ाके विमान बनाने के अलावा वायु सेना की आवश्यकताओं और निर्यात के लिए अतिरिक्त विमानों का निर्माण होगा। जानकारी के मुताबिक C-295 परिवहन विमान का पहला भारतीय वायु सेना स्क्वाड्रन भी वडोदरा में स्थित होगा।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार एयरबस स्पेन में अपनी सुविधा में जो काम करती है उसका 96 प्रतिशत भारतीय सुविधा में किया जाएगा और विमान के लिए इलेक्ट्रॉनिक युद्ध सूट सार्वजनिक क्षेत्र के भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) द्वारा किया जाएगा।