Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

क्या है जेड मोड़ सुरंग, 6 किलोमीटर लंबी टनल में क्या है खास? जिसका पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Z-Morh Tunnel : 13 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी जेड मोड़ टनल का उद्घाटन करने वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। आइये जानते हैं कि क्या है जेड मोड़ टनल और इससे क्या फायदा होने वाला है।

Z-Morh Tunnel : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वह गांदरबल जिले के सोनमर्ग में बनी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम उमर अब्दुल्ला ने सुरंग का दौरा किया और फोटो-वीडियो शेयर किया है। सीएम की पोस्ट पाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह सुरंग के उद्घाटन करने के लिए अपनी जम्मू-कश्मीर की यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सुरंग का दौरा करने की तस्वीरों को शेयर किया और इसके फायदे भी बताए। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिकिया देते हुए लिखा कि मैं सुरंग के उद्घाटन के लिए जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग की यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। आपने (उमर अब्दुल्ला) पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए इसके फायदों को सही तरीके से बताया है।

उद्घाटन से पहले सीएम उमर अब्दुल्ला ने किया दौरा

पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम अब्दुल्ला ने सुरंग का निरीक्षण किया और X पर लिखा, "पीएम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज सोनमर्ग का दौरा किया। जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग पूरे साल पर्यटन के लिए खुला रहेगा, सोनमर्ग अब एक बेहतरीन स्की रिसॉर्ट के रूप में विकसित होगा। स्थानीय आबादी को सर्दियों में बाहर नहीं जाना पड़ेगा और श्रीनगर से कारगिल/लेह की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा।"

क्या खासियत है जेड-मोड़ सुरंग की?

जेड मोड़ सुरंग श्रीनगर-करगिल-लेह हाईवे के उस क्षेत्र में बनाया गया है, जहां जबरदस्त बर्फबारी होती है। बर्फबारी के कारण हाईवे कई दिनों के लिए बंद करना पड़ता है लेकिन उस सुरंग के बन जाने के बाद लगभग हर समय आवाजाही जारी रहेगी। जेड मोड़ सुरंग गांदरबल जिले में गगनगीर व सोनमार्ग के बीच बनाई गई है। 6.5 किलोमीटर लंबे इस सुरंग को तैयार करने में कुल 2400 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इस सुरंग के बन जाने के बाद श्रीनगर से सोनमर्ग और लद्दाख जाना पहले से काफी आसान हो जाएगा। यह सुरंग समुद्र तल से 8,500 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सुरंग में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ सकेंगी। यह सुरंग 10 मीटर चौड़ी है और साढ़े सात मीटर की एक एस्केप टनल भी इसके साथ ही बनाई गई है। यह सुरंग अंग्रेजी के अक्षर Z के आकर की है, इसलिए इसे जेड मोड़ सुरंग नाम दिया गया है।

प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने वाले हैं। इस दौरान मौसम खराब रहने संभावना जताई गई है। बताया जा रहा है कि अगर मौसम अधिक खराब हुआ तो प्रधानमंत्री ऑनलाइन इस टनल का उद्घाटन करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---