TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

PM Modi Speech Unique Fact: अब कहावत होगी-‘चंदा मामा बस एक टूर के’, मोदी के भाषण की 5 रोचक बातें

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Chandrayaan-3 की सफल लैंडिंग पर देशवासियों और ISRO के वैज्ञानिकों को बधाई दी। सफल लैंडिंग के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल था। लोग ढोल-नगाड़े लेकर सड़कों पर उतर आए। लोगों ने मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी। आइए आपको बताते हैं Chandrayaan-3 सफल लैंडिंग पर पीएम […]

PM Modi Speech Unique Fact
PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Chandrayaan-3 की सफल लैंडिंग पर देशवासियों और ISRO के वैज्ञानिकों को बधाई दी। सफल लैंडिंग के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल था। लोग ढोल-नगाड़े लेकर सड़कों पर उतर आए। लोगों ने मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी। आइए आपको बताते हैं Chandrayaan-3 सफल लैंडिंग पर पीएम मोदी की स्पीच के 5 यूनिक फैक्ट।

1 इंडिया इज नाऊ ऑन द मून

पीएम मोदी ने कहा कि, 'इंडिया इज नाऊ ऑन द मून' आज हम अंतरिक्ष में नए भारत के के साक्षी बने हैं। उन्होंने आगे कहा कि 'मैं ब्रिक्स में शामिल लेने साउथ अफ्रीका में हूं। लेकिन हर इंडियन की तरह मेरा मन चंद्रयान पर अटका हुआ था।

2 चंदा मामा बस एक टूर के

पीएम मोदी ने कहा कि चांद से जुड़े तथ्य अब बदल गए। अब कहावत होगी-चंदा मामा बस एक टूर के हैं। उन्होंने कहा कि हम धरती को मां और चांद को मामा कहते हैं। अब चंदा मामा बहुत दूर नहीं, अब बच्चे कहा करेंगे चंदा मामा बस एक टूर के हैं।

3 आंखों के सामने बना इतिहास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आंखों के सामने इतिहास बनते हुए देखने से जीवन धन्य हो गया। ऐसी घटनाएं जीवन में चिरंजीव चेतना बनती हैं। उन्होंने कहा कि ये क्षण विकसित भारत के शंखनाद का है। ये नए भारत का जयघोष है।

4 धरती का संकल्प चांद पर किया पूरा

पीएम मोदी ने कहा कि यह क्षण नए भारत के आगे बढ़ने का है। अमृतकाल में नई अमृतवर्षा हुई है। हमने धरती पर संकल्प लिया और चांद पर पूरा किया है।

5 नई ऊर्जा, नया विश्वास और नई चेतना

पीएम मोदी ने कहा, 'जीवन धन्य हो गया। यह पल भारत में नई ऊर्जा, नए विश्वास और नई चेतना का है।' उन्होंने कहा कि हम उस दक्षिण ध्रुव पर पहुंचे हैं जहां कोई नहीं पहुंचा है। आज सारे मिथक बदल जाएंगे। उन्होंने कहा ये क्षण 140 करोड़ धड़कनों के सार्म्थय का है।


Topics:

---विज्ञापन---