सिक्किम में कार्यक्रम के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं। भारत में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री अलीपुरद्वार और कूच बिहार जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखी। 1010 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य 2.5 लाख से अधिक घरों, 100 से अधिक गांवों और कस्बों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) पहुंचाना है।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
बता दें कि इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि निर्धारित न्यूनतम कार्यक्रम (एमडब्ल्यूपी) लक्ष्यों के अनुरूप लगभग 19 सीएनजी स्टेशन स्थापित करके वाहनों को सीएनजी उपलब्ध कराने का भी लक्ष्य रखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल में बुनियादी ढांचे, नवाचार और निवेश को लगातार गति दे रही है। पश्चिम बंगाल का विकास भारत की प्रगति का आधार है।
यह परियोजना एक क्रांतिकारी कदम
पीएम मोदी ने कहा कि सभी ऊर्जा गंगा गैस पाइपलाइन परियोजना से परिचित हैं। यह परियोजना गैस आधारित अर्थव्यवस्था में एक क्रांतिकारी कदम है। इस नीति के तहत गैस पाइपलाइन को पूर्वी भारत से जोड़ा गया है। इन सभी प्रयासों से, हम ऊर्जा गंगा परियोजना के लिए एक नई दिशा देने में सक्षम हुए हैं।