TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र स्थगित, पक्ष-विपक्ष ने ली एक साथ चाय की चुस्की… क्या संदेश दे गई ये ‘चाय कैमिस्ट्री’?

संसद शीतकालीन सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गए. इस सत्र में कई अहम मुद्दों पर सत्तापक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ. लेकिन जैसे ही ये सत्र खत्म हुआ दोनों पक्ष एक साथ बैठकर चाय का आनंद लेते दिखाई दिए. चाय पर जारी इस कैमिस्ट्री की क्या वजह हो सकती है, देखिए इस रिपोर्ट में.

Credit: Social Media

संसद का शीतकालीन सत्र के खत्म होते ही एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों साथ बैठकर चाय की चुस्की ले रहे हैं. संसद में कई मुद्दों पर हुए हंगामे के बाद दोनों की कैमिस्ट्री कुछ और ही कह रही है.

पक्ष-विपक्ष ने एकसाथ उठाया चाय का लुत्फ

संसद शीतकालीन सत्र के अनिश्चितकाल तक स्थगित होने के बाद ओम बिरला के कमरे से एक तस्वीर सामने आई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रियंका गांधी साथ बैठकर चाय का लुत्फ उठा रहे हैं. इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी सांसद धर्मेंद्र यादव, एनसीपी शरद पवार गुट सुप्रिया सुले समेत कई सांसद मौजूद थे. दरअसल, राहुल गांधी ने संसद के मॉनसून सत्र के खत्म होने के बाद ओम बिरला ने ऐसी ही एक बैठक बुलाई थी, जिसमें जाने से उन्होंने साफ इंकार कर दिया था. ऐसे में चर्चा ये भी है कि प्रियंका गांधी शायद अपने भाई की उसी भूल को सुधारने के लिए बैठक का हिस्सा बनीं.

---विज्ञापन---

गडकरी ने प्रियंका को खिलाया भोजन

लोकसभा में प्रियंका गांधी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से नाराजगी जताते हुए कहा था कि उनके पास मिलने का समय नहीं है. जिसपर गडकरी ने कहा था कि उनके दरवाजे हमेशा प्रियंका गांधी के लिए खुले हैं. गडकरी ने उन्हें सभा खत्म होने के बाद ऑफिस में मिलने के लिए बुलाया, जहां उन्होंने प्रियंका को भोजन भी करवाया.

---विज्ञापन---

सत्र में कितने विधेयक पारित हुए?

आपका बता दें कि संसद शीतकालीन सत्र में लोकसभा में इस बार कुल 15 बैठकें हुईं जो लगभाग 92 घंटे और 23 मिनट तक चलीं. सत्र के दौरान 10 सरकारी विधेयक फिर से स्थापित किए गए और कुल 8 विधेयक पारित हुए.

खबर अपडेट की जा रही है...


Topics:

---विज्ञापन---