PM Modi Lauds Project Tiger: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक बैठक को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रोजेक्ट टाइगर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये अग्रणी संरक्षण पहल का परिणाम है कि दुनिया के 70 फीसदी बाघ भारत में पाए जाते हैं। बता दें कि हाल ही में प्रोजेक्ट टाइगर ने अपने 50 साल पूरे किए हैं।
पीएम मोदी ने शुक्रवार को चेन्नई में जी20 पर्यावरण और जलवायु स्थिरता मंत्रिस्तरीय बैठक को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट लायन और प्रोजेक्ट डॉल्फिन पाइपलाइन में हैं। उन्होंने बताया कि भारत ने हाल ही में हमारे ग्रह पर 7 बड़ी बिल्लियों के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस लॉन्च किया है। यह एक अग्रणी संरक्षण पहल, प्रोजेक्ट टाइगर से हमारी सीख पर आधारित है। हम प्रोजेक्ट लायन और प्रोजेक्ट डॉल्फिन पर भी काम कर रहे हैं।
और पढ़िए –क्या दिल्ली में G20 की बैठक में चीनी राष्ट्रपति आएंगे? जानें विदेश मंत्रालय ने क्या जवाब दिया
अप्रैल में लॉन्च किया गया था इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस
इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (आईबीसीए) को इस साल अप्रैल में कर्नाटक के मैसूर यूनिवर्सिटी में 'प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में' प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया था। देश की जलवायु प्रतिबद्धताओं पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने यह भी कहा कि स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष 5 देशों में से एक है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने 2070 तक शून्य हासिल करने का लक्ष्य भी रखा है। आज भारत स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के मामले में दुनिया के शीर्ष 5 देशों में से एक है। हम अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन, सीडीआरआई और उद्योग परिवर्तन के लिए नेतृत्व समूह सहित अपने गठबंधन के माध्यम से अपने सहयोगियों के साथ सहयोग करना जारी रखेंगे। भारत जैव विविधता संरक्षण, संरक्षण और संवर्धन पर काम करने में लगातार अग्रणी रहा है।