TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की आज जयंती है। इस मौके पर उन्हें याद किया जा रहा है। पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने डॉक्टर कलाम को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को […]

नई दिल्ली: देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की आज जयंती है। इस मौके पर उन्हें याद किया जा रहा है। पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने डॉक्टर कलाम को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि। एक वैज्ञानिक और एक राष्ट्रपति के रूप में हमारे देश में उनके योगदान के लिए उनकी बहुत प्रशंसा की जाती है, जिन्होंने समाज के हर वर्ग के साथ तालमेल बिठाया। अभी पढ़ें PM मोदी की जाति को लेकर सवाल उठाने वाले ललन सिंह पर भड़की BJP, रविशंकर प्रसाद बोले- शर्म बची है कि नहीं     अभी पढ़ें ‘हमारी 3 पत्नियां हैं और प्रत्येक का सम्मान करते हैं, लेकिन हिंदू…’, AIMIM नेता ने की विवादास्पद टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया। अमित शाह ने कहा कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी ने राष्ट्रपति के रूप में देश का गौरव बढ़ाया। डॉ। कलाम को मिसाइल मैन कहा जाता है। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 में हुआ था। अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---