दिल्ली में होगा भव्य स्वागत
इससे पहले बेंगलूरू के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिल्ली एयरपोर्ट पर भी भव्य स्वागत किया गया। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेंगलुरू के बाद दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर शुनिवार सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेंगे। यहां पर उनका ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 10,000 से ज्यादा दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पीएम मोदी को रिसीव करने पहुंचेंगे।DMRC का नया प्लान जानकर खुश हो जाएंगे यूपी-हरियाणा के लोग, दिल्ली वालों के लिए होगा ‘बोनस’
गौरतलब है कि चंद्रयान-3 ने चंद्रमा दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग की थी उस समय पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में थे। चंद्रयान की सफल लैंडिंग पर पीएम मोदी ने कहा था कि जब हम ऐसे ऐतिहासिक क्षण देखते हैं तो हमें बहुत गर्व होता है। ये नए भारत की सुबह है। उन्होंने यह भी कहा था कि हमने धरती पर संकल्प किया और चांद पर उसे साकार किया...भारत अब चांद पर है।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---