पीएम मोदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने रियासी जिले में चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम ने अंजी नदी पर बने अंजी केबल ब्रिज राष्ट्र को समर्पित किया। पीएम ने कटरा और श्रीनगर के बीच कल से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन भी किया। जोकि इसी ब्रिज से होकर गुजरेगी। पीएम ने इसके बाद कटरा के स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित किया। कार्येक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि ये वीर जोरावर सिंह की भूमि है। मैं धरती का प्रणाम करता हूं। आइये जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें-
1.पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये कार्यक्रम भारत की एकता और इच्छा शक्ति का विराट उत्सव है। आज मां वैष्णो देवी के आशीर्वाद से कश्मीर की वादी देश से जुड़ गई है। ये प्रोजेक्ट देश के नए सामर्थ्य की पहचान है।
2. पीएम ने कहा कि हमने कश्मीर को रेलवे से जोड़ने का काम कर दिखाया है। कोविड में मुसीबतें आईं, पहाड़ों से गिरते पत्थर हमारे लिए बाधा नहीं बन पाएं क्योंकि हमने चुनौती को ही चुनौती देने का रास्ता चुना। लोग फ्रांस में एफिल टावर देखने जाते हैं, ये ब्रिज उससे भी ऊंचा है। लोग यहां पर सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेंगे। ये ब्रिज अपने आप में टूरिज्म डेस्टिनेशन पॉइंट बन जाएगा।
3. पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से हमारा पड़ोसी मानवता और मेलजोल का विरोधी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ हमला इसी का उदाहरण है। पाकिस्तान ने 22 अप्रैल को कश्मीरियत और इंसानियत पर हमला किया। पाकिस्तान ने टूरिस्ट पर हमला किया। इन्हीं टूरिस्ट से यहां के लोगों के घर चलते थे। पाकिस्तान ने इसलिए उनको निशाना बनाया।
ये भी पढ़ेंः Explainer: क्या है उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट? 242 किलोमीटर लंबे ट्रैक से जुड़ीं 6 अचीवमेंट
4 पीएम ने कहा कि पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ जम्मू-कश्मीर की जनता ने जो ताकत दिखाई, उसने पूरी दुनिया को कड़ा संदेश दिया है। यहां के लोग अब आतंकवाद को नहीं सहन करेंगे। मोदी ने आगे कहा कि बरसों तक आतंकवाद का दंश झेलने वाले लोगों ने सपने देखना ही छोड़ दिया था। इन लोगों ने आतंकवाद को अपना भाग्य मान लिया था।
5. प्रधानमंत्री ने युवाओं की बात करते हुए कहा कि आज यहां पर नौजवान सपने देख रहा है। लोग जम्मू-कश्मीर को फिर से फिल्मों और खेलों का हब बनते हुए देखना चाहते हैं। पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए कहा कि आज से ठीक एक महीना पहले 6 मई को पाकिस्तान पर कयामत बरसी थी। पाकिस्तान ने सोचा नहीं था कि भारत इतना अंदर आकर आतंक के ठिकानों पर हमला करेगा। पाकिस्तान बौखला गया है।
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने किया चिनाब ब्रिज का उद्घाटन, वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी