TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने बढ़ती गर्मी को लेकर की हाई लेवल मीटिंग, दिए यह निर्देश

नई दिल्ली: देश में बदलते मौसम और आने वाले समय में तेज गर्मी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौसम विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को हाई लेवल मीटिंग की। इस दौरान पीएम मोदी ने मौसम विभाग को रोजाना जारी होने वाले वेदर फोरकास्ट को खासकर किसान और आम लोगों […]

पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली: देश में बदलते मौसम और आने वाले समय में तेज गर्मी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौसम विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को हाई लेवल मीटिंग की। इस दौरान पीएम मोदी ने मौसम विभाग को रोजाना जारी होने वाले वेदर फोरकास्ट को खासकर किसान और आम लोगों के लिए आसान तरीके और भाषा में जारी करने का निर्देश दिया।

तैयारियों और सुविधाओं की समीक्षा की

जानकारी के मुताबिक बैठक में पीएम मोदी ने रबी फसलों पर पड़ने वाले मौसम के प्रभाव के बारे में चिंता व्यक्त की। उन्होंने सिंचाई जल आपूर्ति व खेती को लेकर सरकार के अन्य प्रयासों की समीक्षा की। विभिन्न विभागों ने उन्होंने मौसम को लेकर होने वाली अपातकालीन स्थिति में अपनी तैयारियों और सुविधाओं के बारे में बताया।

गर्मी को लेकर जागरूकता सामग्री तैयार की जानी चाहिए

पीएम मोदी ने कहा कि गर्मी को लेकर जागरूकता सामग्री तैयार की जानी चाहिए। अत्यधिक गर्मी की स्थिति से निपटने और बच्चों को मौसम के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए स्कूलों में मल्टीमीडिया व्याख्यान सत्र शामिल किया जाए। उन्होंने कहा इसके अलावा गर्म मौसम में क्या करें और क्या न करें इसका आसान प्रोटोकाल जारी करना चाहिए था। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौसम विभाग से रोजाना जारी होने वाले वेदर फोरकास्ट को आसान तरीके से जारी करने पर जोर दिया।  


Topics: