पीएम मोदी ने 4.5 लाख लोगों को करवाया गृह प्रवेश, बोले-आज घर में खुशियां और नए संकल्प का दिन
पीएम नरेंद्र मोदी
भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्यप्रदेश के 4.5 लाख परिवारों को धनतेरस का तोहफा दिया। पीएम मोदी ने इन्हें पीएम आवास योजना के तहत नए घर में प्रवेश करवाया है। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर मध्यप्रदेश के साढ़े चार लाख से अधिक हितग्राही परिवारों को उनके नवनिर्मित आवासों में गृह प्रवेश कराया।
आगे पीएम ने कहा कहा कि पिछली सरकार में रिश्वत देनी पड़ती थी। जो कहते थे वहीं से घर बनाने का सामान लेना पड़ता था। जो भी घर उस सरकार में बने ज्यादातर में गृह प्रवेश ही नहीं हो पाता था। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ये पहला मौका है, जब साढ़े चार लाख धनतेरस के दिन गृहप्रवेश कर रहे हैं। आज इन घरों में खुशियां और नए संकल्प का दिन है।
वहीं, सतना में आयोजित कार्यक्रम में मध्यम प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने गरीबों का गला काटा, पानी छीन लिया। पीएम आवास से वंचित रखा। नेहरु ने कश्मीर को तोड़ा सरदार पटेल ने देश को जोड़ा। सीएम शिवराज ने कहा कि 2024 तक कोई झोपड़ी में नहीं रहेगा। सभी को पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे। सबको राशन, सबको मकान और सबके इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.