TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘मोदी सुधार रहा है कांग्रेस की गलतियां’, असम में गरजे PM- जहां खून-खराबा था, वहां विकास की धारा बह रही

पीएम मोदी ने गुवाहाटी में गोपीनाथ बरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में एक जनसभा को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम के गुवाहाटी में गोपीनाथ बरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित भी किया, जिसमें उनके निशाने पर कांग्रेस रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के लिए असम और पूर्वोत्तर का विकास उनके एजेंडे में ही नहीं था. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस की सरकारों में बैठे लोग कहते थे कि असम और पूर्वोत्तर में जाता ही कौन है? उनकी सोच थी कि असम और पूर्वोत्तर को आधुनिक एयरपोर्ट, बेहतर रेलवे और हाईवे की क्या जरूरत है. इसी सोच की वजह से कांग्रेस ने दशकों तक इस पूरे क्षेत्र की उपेक्षा की. कांग्रेस दशकों तक जो गलतियां करती रही, मोदी एक-एक करके उन गलतियां को सुधार रहा है.'

यह भी पढ़ें : ऐसा क्या बोल गईं प्रियंका गांधी कि PM मोदी खिलखिलाकर हंस पड़े; जानें- स्पीकर की चाय पार्टी में क्या-क्या हुआ

---विज्ञापन---

'कल जहां खून-खराब होता था, आज वो आकांक्षी जिले'

पीएम मोदी ने कहा, 'पूर्वोत्तर में जहां पहले हिंसा और खून-खराबा होता था, आज वहां 4G और 5G टेक्नोलॉजी के जरिये डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंच रही है. जो जिले कभी हिंसाग्रस्त माने जाते थे, आज वे ‘आकांक्षी जिले’ के रूप में विकसित हो रहे हैं. आने वाले समय में यही इलाके इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनेंगे. इसलिए आज नॉर्थ ईस्ट को लेकर एक नया भरोसा जगा है. हमने ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के जरिए पूर्वोत्तर को प्राथमिकता दी, और आज हम असम को भारत के ‘ईस्टर्न गेटवे’ के रूप में उभरता देख रहे हैं. असम, भारत को आसियान देशों से जोड़ने में एक ब्रिज की भूमिका निभा रहा है, और यह शुरुआत बहुत आगे तक जाएगी.'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : ’बिहार चुनाव ने खोले बंगाल में जीत के रास्ते…’ रैली में गरजे पीएम मोदी, ममता सरकार पर किया तीखा हमला

'यहां विकास की धारा अनवरत बह रही'

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जैसे असम में विशाल ब्रह्मपुत्र की धाराएं कभी नहीं रुकतीं, वैसे ही भाजपा की डबल इंजन सरकार में यहां विकास की धारा अनवरत बह रही है. आज यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन हमारे इस संकल्प का प्रमाण है. असम की धरती से मेरा लगाव, यहां के लोगों का प्यार और स्नेह, और खासकर असम व पूर्वोत्तर की माताओं और बहनों का अपनापन मुझे लगातार प्रेरित करता है और पूर्वोत्तर के विकास को ताकत देता है. आज एक बार फिर असम के विकास में एक नया अध्याय जुड़ रहा है.'

'कांग्रेस ने असम को मिटाने की साजिश की थी'

पीएम नरेंद्र मोदी ने साथ ही कहा, 'कांग्रेस ने एक और पाप किया था. उसने असम की पहचान को मिटाने की साजिश की थी. आजादी से पहले, जब मुस्लिम लीग और अंग्रेजी हुकूमत मिलकर भारत के विभाजन की जमीन तैयार कर रहे थे, उस समय असम को भी अविभाजित बंगाल, यानी ईस्ट पाकिस्तान का हिस्सा बनाने की योजना बनाई गई थी. कांग्रेस भी उस साजिश का हिस्सा बनने जा रही थी. तब गोपीनाथ बोरदोलोई जी अपनी ही पार्टी के खि​लाफ खड़े हो गए थे. उन्होंने असम की पहचान को खत्म करने के इस षड्यंत्र का विरोध किया और असम को देश से अलग होने से बचा लिया.'

संसद सत्र के तुरंत बाद BJP का चुनावी मोड

संसद के शीतकालीन सत्र की समाप्ति के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने यह साफ संकेत दे दिया है कि अब संगठन और सरकार, दोनों पूरी तरह चुनावी रणनीति के अगले चरण में प्रवेश कर चुके हैं. पार्टी नेतृत्व ने पूर्वी और दक्षिणी भारत दो ऐसे क्षेत्रों, जहां बीजेपी को अब भी निर्णायक विस्तार की जरूरत है को एक साथ फोकस में लाने की रणनीति अपनाई है. इसी रणनीति के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी भारत के दौरे पर हैं, जबकि पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को दक्षिण भारत की कमान सौंपी गई है. पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल और असम दौरा केवल सरकारी कार्यक्रमों तक सीमित नहीं है. पश्चिम बंगाल में 3200 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास विकास के नैरेटिव को मजबूत करता है, वहीं पीएम ने जनसभा के जरिए चुनावी संदेश भी दिया.


Topics:

---विज्ञापन---