Russia and India sign seven agreements: हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद सात समझौतों पर आदान-प्रदान हुआ. भारत और रूस के बीच यह समझौते हेल्थकेयर, फूड सिक्योरिटी, शिप बिल्डिंग, कैमिकल और फर्टिलाइजर और माइग्रेशन के अहम क्षेत्रों में हुए. दोनों देशों के बीच हुए इन अहम समझौतों से आपसी साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा और संबंध और मजबूत होंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी घोषणा की. उन्होंने रूस के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए मुफ्त ई-टूरिस्ट वीजा का ऑफर दिया. यह सुविधा 30 दिन के लिए वैलिड रहेगी. इससे पहले हैदराबाद हाउस में हुई द्विपक्षीय वार्ता में रूसी राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी में कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी.
यह भी पढ़ें: पुतिन के सामने इशारों-इशारों में पाकिस्तान और पश्चिम को क्या मैसेज दे गए पीएम मोदी?
---विज्ञापन---
किन सात समझौतों पर लगी मोहर?
- कोऑपरेशन और माइग्रेशन एग्रीमेंट
Agreement on Cooperation and Migration
- टेंपरेरी लेबर एक्टिविटीज एग्रीमेंट
Temporary labour activities
- हेल्थकेयर और मेडिकल एजुकेशन समझौता
Agreement on Healthcare, Medical Education
- फूड सेफ्टी और स्टेंडर्ड एग्रीमेंट
Agreement on Healthcare, Medical Education
- पोलर शिप एग्रीमेंट
Agreements on Polar Ships
- फर्टिलाइजर एग्रीमेंट
Agreement on Fertilizers
2030 तक एक्टिव हो जाएंगे समझौते
राष्ट्रपति पुतिन के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद जॉइंट स्टेटमेंट भी सामने आया। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत-रूस के बीच हुए कई समझौतों का आदान-प्रदान भी हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत और रूस के बीच हेल्थ, मेडिकल एजुकेशन, शिपिंग, ट्रांसपोर्ट, एक्टिविटी लेबर को लेकर समझौते हुए हैं. को-ऑपरेशन और माइग्रेशन, अस्थायी श्रमिक गतिविधियों, फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड्स, पोलर शिप्स और मैरिटाइम को-ऑपरेशन और फर्टिलाइजर पर एग्रीमेंट साइन हुआ है. 2030 तक यह समझौते एक्टिव हो जाएंगे.
---विज्ञापन---
पीएम मोदी ने कहा कि 15 साल पहले साल 2010 में भारत-रूस साझेदारी को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया गया था. पिछले 25 साल से राष्ट्रपति पुतिन ने दूरदर्शिता से इस रिश्ते को मजबूत किया है. अपने मित्र, तिन के प्रति इस गहरी मित्रता और भारत के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. दुआ करता हूं कि आगे भी संबंध ऐसे ही रहें.
यह भी पढ़ें: 1950 से हैं भारत-रूस के रक्षा संबंध, तीनों सेनाएं कर रहीं रूसी हथियारों का इस्तेमाल, पढ़ें रिलेशंस की कहानी