Piyush Goyal press conference PM modi most popular leader: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। बीते दिन पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद पर 4,078 दिन पूरे किए और वह जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार दूसरे सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री बन गए। इंटरनेशनल सर्वे में भी पीएम मोदी को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में दिखाया है।
इससे यह साबित होता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। वह राष्ट्र के हित में, भारत के लोगों के हित में काम कर रहे हैं। दुनियाभर में उन्होंने जो प्रतिष्ठा हासिल की है, इसी का परिणाम है कि उन्हें 27 ग्लोबल अवॉड मिल चुके हैं।
---विज्ञापन---
भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर क्या कहा?
पीयूष गोयल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हाल ही में जो भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौता हुआ है, उसका भारतीयों को काफी फायदा होगा। यह एक अभूतपूर्व मुक्त व्यापार समझौता है, जो न केवल वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देगा, साथ ही भारतीय उत्पादों को ब्रिटेन के बाजार में मजबूत कंपीटिशन देने में मदद करेगा। इस समझौते को भारत को काफी आर्थिक लाभ होगा।
---विज्ञापन---