एनआईए के अनुसार, आरोपियों की गिरफ्तारी केरल के कासरगोड और कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ से की गई है। गिरफ्तार हुए पांचों आरोपी पीएफआई के आपराधिक साजिशों में सक्रिय पाए गए हैं। ये भारत से बाहर से अवैध धन को ट्रांसफर कर पीएफआई नेताओं और कैडर्स के बीच वितरित करने में शामिल थे।
फुलवारीशरीफ से पकड़े गए थे सात आरोपी
दरअसल, पिछले साल बिहार के फुलवारीशरीफ में पीएफआई मॉड्यूल का खुलासा हुआ था। इस मामले में 7 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वे जुलाई 2022 में ट्रेनिंग लेने के लिए पटना के फुलवारी शरीफ में रुके थे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें