TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Photos: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम हुआ ‘अमृत उद्यान’ इस तारीख से खुलेगा

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ कर दिया गया है। अमृत उद्यान 31 जनवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा। शनिवार को राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह ने कहा कि अब राष्ट्रपति भवन के सभी उद्यानों की सामूहिक पहचान ‘अमृत उद्यान’ होगी। The collective identity of all the […]

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' कर दिया गया है। अमृत उद्यान 31 जनवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा। शनिवार को राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह ने कहा कि अब राष्ट्रपति भवन के सभी उद्यानों की सामूहिक पहचान 'अमृत उद्यान' होगी।   राष्ट्रपति के प्रेस सचिव ने मीडिया को बताया कि पहले वर्णनात्मक पहचान होती थी, अब बगीचों को एक नई पहचान दी गई है।   अमृत उद्यान लोगों के लिए 31 जनवरी से खोला जाएगा। बता दें राष्ट्रपति भवन 330 एकड़ फैला है। यहां चार मंजिलों में कुल 340 कमरे, 2.5 किलोमीटर में गलियारे और 190 एकड़ में बगीचा है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल राष्ट्रपति भवन-उद्यान उत्सव 2023 के उद्यानों के उद्घाटन की शोभा बढ़ाएंगी।    


Topics:

---विज्ञापन---