Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

25 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, वक्फ बिल- वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर हंगामे के आसार

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलेगा। यह सत्र महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों के दो दिन बाद आयोजित होगा। ऐसे में नतीजों का प्रभाव भी इस सत्र पर पड़ना तय माना जा रहा है।

Parliament Winter Session 2024: संसद का शीतकालीन सत्र को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। सूत्रों की मानें तो ससंद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलेगा। वहीं 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षंगाठ पर संसद भवन के सेंट्रल हाॅल में संसद का संयुक्त सत्र हो सकता है। इस दौरान कई बैठकें भी होंगी। हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। संसद के शीतकालीन सत्र में वन नेशन वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इन दोनों मुद्दों को लेकर सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं। वन नेशन वन इलेक्शन पर कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है, अब इस बिल को शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा। हालांकि विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं। ऐसे में सरकार के लिए यह बिल पास कराना काफी मुश्किल होगा। ये भी पढ़ेंः देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाई गई! इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद सरकार का फैसला, घर के बाहर तैनात किए गए कमांडो

चुनाव नतीजों के बाद आयोजित होगा सत्र

वक्फ विधेयक 2024 पर लगातार गतिरोध जारी है। सभी विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं। मानसून सत्र में इस बिल को जेपीसी गठित की गई थी। ऐसे में जेपीसी शीतकालीन सत्र में रिपोर्ट पेश कर सकती है। विपक्षी दल इसको लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा भी कई ऐसे बिल है जो संसद के शीतकालीन सत्र में पारित होने हैं। वहीं महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों के बाद आयोजित होने वाले इस सत्र में काफी गहमागहमी रह सकती है। ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र चुनाव में क्यों हुआ डीजीपी पर बवाल? संजय राउत ने फिर की हटाने की मांग


Topics:

---विज्ञापन---