संसद में घुसे शख्स की 11 सांसदों ने की जमकर धुनाई, बाल पकड़कर लगाई मार, वीडियो वायरल
parliament security breach 11 MPs beat up man who jumped in loksabha, video viral
Parliament Security Breach Video: संसद में बुधवार को बड़ी सुरक्षा चूक हुई। सदन की कार्यवाही के दौरान अचानक दो शख्स विजिटर्स गैलरी से लोकसभा चैंबर में कूद पड़े। अचानक कूदे इन लोगों को देखकर कार्यवाही स्थगित कर दी गई। दो युवक एक दीर्घा से दूसरी दीर्घा तक दौड़ लगाते रहे, जब पकड़े गए तो अपने जूते से स्प्रे निकालकर धुआं-धुआं कर दिया। हालांकि इस दौरान एक शख्स लोकसभा सांसदों के हत्थे चढ़ गया। सांसदों ने उस शख्स को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी।
सांसदों ने बाल पकड़कर लगाई मार
सांसदों का शख्स को मार लगाते एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि युवक को 11 सांसदों से घेर रखा था। जैसे ही उसने भागने की कोशिश की तो सांसदों ने उसे पकड़कर जमकर धुनाई की। सांसदों ने शख्स के बाल पकड़कर उसे दबोच लिया। इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल भी नजर आए। इसके बाद वे काली जैकेट पहने इस शख्स पर थप्पड़ बरसाते रहे। हालांकि इसके बाद शख्स के पास खड़े दूसरे आरोपी ने स्प्रे कर दिया।
कौन हैं ये शख्स
संसद में कूदने वाले लोगों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन नाम के युवकों के तौर पर हुई है। दोनों आरोपियों के बैकग्राउंड के बारे में पता किया जा रहा है। संसद के बाहर से भी दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। सागर शर्मा को मैसूर का निवासी बताया जा रहा है। वह इंजीनियरिंग का छात्र है, जबकि मनोरंजन भी उसी के शहर का है। इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रही है।
बता दें कि 22 साल पहले 13 दिसंबर को ही संसद पर आतंकी हमला हुआ था। उसी हमले की बरसी के मौके पर ये घटना हुई। संसद भवन में आतंकी हमले में नौ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। इस सुरक्षा चूक ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें: 22 साल पहले संसद में 30 मिनट तक चली थीं ताबड़तोड़ गोलियां, बरसी के दिन फिर हुई सुरक्षा में बड़ी चूक
ये भी पढ़ें: दो लोगों ने संसद को किया धुआं-धुआं
ये भी पढ़ें: Parliament Security Breach: इंटेलिजेंस ब्यूरो कर रहा सुरक्षा में सेंध लगाने वालों से पूछताछ, आरोपियों के घर भेजी गई टीम
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने उठाए संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, लोकसभा स्पीकर बिड़ला ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.