TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

No confidence Motion Highlights: अविश्वास प्रस्ताव पर बहस, जानें सत्ता और विपक्ष में किसने क्या कहा?

No confidence Motion Highlights: केंद्र सरकार के खिलाफ मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की है। ऐसे में सत्ता और विपक्ष के सांसदों ने सदन में अपनी बात कही। विपक्ष की ओर से केंद्र सरकार पर मणिपुर हिंसा को लेकर अनदेखी का आरोप लगाया गया है तो […]

No confidence Motion Highlights: केंद्र सरकार के खिलाफ मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की है। ऐसे में सत्ता और विपक्ष के सांसदों ने सदन में अपनी बात कही। विपक्ष की ओर से केंद्र सरकार पर मणिपुर हिंसा को लेकर अनदेखी का आरोप लगाया गया है तो वहीं सत्ता पक्ष ने विपक्ष और कांग्रेस शासित प्रदेशों की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

इसलिए संसद तक आए पीएमः अधीर रंजन

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि ये अविश्वास प्रस्ताव की ताकत ही है जो आज प्रधानमंत्री को संसद में ले आई है। हममें से कोई भी इस अविश्वास प्रस्ताव के बारे में नहीं सोच रहा था। हम तो मांग कर रहे थे कि पीएम मोदी संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें। हम किसी भाजपा सदस्य को संसद में आने की मांग नहीं कर रहे थे, हम सिर्फ अपने प्रधानमंत्री के आने की मांग कर रहे थे।

'तुम अभी चुप रहा' गणतंत्र हैः महुआ मोइत्रा

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बताया कि हम यहां अपने 'तुम अभी चुप रहो' गणतंत्र में सवाल पूछने आए हैं, जहां प्रधानमंत्री एक राज्यपाल से कहते हैं 'चुप रहो'। इस सदन में निर्वाचित सांसद के रूप में हमसे नियमित रूप से कहा जाता है 'चुप रहो'। यह प्रस्ताव मणिपुर में इस मौन संहिता को तोड़ने के लिए है। पीएम मोदी हमारी बात नहीं सुनेंगे, और आखिरी दिन आकर भाषण देंगे। मुझे नहीं पता कि इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण क्या है, हमारे प्रधानमंत्री ने संसद में आने से इनकार कर दिया या उन्होंने मणिपुर जाने से इनकार कर दिया।   और पढ़ें - संसद में पीएम मोदी का राहुल को जवाब, कहा- ‘लंका हनुमान ने नहीं, रावण के घमंड ने जलाई’  

शशि थरूर ने दिया ये जवाब

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने 'भारत माता की हत्या' (कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण से) आदि जैसे भाव हटा दिए हैं जो मानहानिकारक नहीं हैं। 'भारत माता की हत्या' कहने का मतलब है कि भारत के विचार को नष्ट किया जा रहा है। इससे भी ज्यादा मनोरंजक बात यह है कि उसी भाषण को स्मृति ईरानी जैसे भाजपा वक्ताओं ने दोहराया था और उसे हटाया नहीं गया है।

ओवैसी बोले- ... तो वो भी नहीं बोलेंगे

एआईएसआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सदन में कहा कि कल हमारे गृह मंत्री ने कहा- 'भारत छोड़ो'। अगर इन्हें पता चल जाए कि 'भारत छोड़ो' का नारा एक मुसलमान ने दिया था तो वे (अमित शाह) वो भी नहीं बोलेंगे। केंद्र पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि आप जो राजनीति कर रहे हैं, उससे देश को नुकसान होगा। मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि क्या देश बड़ा है या हिंदुत्व गोलवलकर की विचारधारा बड़ी है?   और पढ़ें - राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा- भाजपा मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रही, ये मेरी सदस्यता छीन लेना चाहते हैं  

कार्ति चिदंबरम ने बताई वास्तविक स्थिति

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान तथ्यों के विपरीत है। खासकर मदुरै एम्स के बारे में उनका बयान वास्तविकता से अलग है। मदुरै एम्स में कोई काम नहीं हो रहा है। इसकी बहुत कम संभावना है कि यह परियोजना निकट भविष्य में वास्तविक समय में समाप्त हो जाए।

केसी वेणुगोपाल ने उठाया ये सवाल

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह पूरी तरह से अनुचित है। सरकार तटस्थता नहीं चाहती। वे चुनाव आयोग को एक सरकारी विभाग बनाना चाहते हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की बात पूरी तरह से गायब हो जाएगी। हम इस बिल को स्वीकार नहीं कर सकते।   और पढ़ें - ‘गुड़ का गोबर कर देते हैं अधीर’, पीएम मोदी ने आखिर क्यों लिया नेता प्रतिपक्ष को निशाने पर? जानें  

सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना

उधर, केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि नफरत की दुकान में मोहब्बत की दुकान लाएंगे। इनकी दुकान भ्रष्टाचार, झूठ, तुष्टिकरण, अहंकार की है। यह केवल दुकान का नाम बदलते हैं, लेकिन सामान वही रहता है। उधर अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया की स्पीच के बीच विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया। इस पर सिंधिया ने कहा कि देश की जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब वे लोकसभा से भी बाहर जा रहे हैं। उधर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ निराधार आरोप स्वीकार नहीं किया जा सकता। देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---