Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के एक और प्रोपेगैंडा की सच्चाई आई सामने, फ्रेंच नेवी ने किया झूठ का पर्दाफाश

Pakistan News: पाकिस्तान का एक ओर प्रोपेगैंडा की सच्चाई सामने आई है. पाक दिखाने की कोशिश कर रहा है कि उसकी मिलिट्री भारत से बेहतर है. पाकिस्तानी मीडिया फेक न्यूज़ का इस्तेमाल करके यह दावा करने से भी पीछे नहीं हट रही कि मई की लड़ाई उनकी एयर सुपीरियरिटी दिखाती है.

फेक न्यूज

Pakistan News: पाकिस्तान का एक ओर प्रोपेगैंडा की सच्चाई सामने आई है. पाक दिखाने की कोशिश कर रहा है कि उसकी मिलिट्री भारत से बेहतर है. पाकिस्तानी मीडिया फेक न्यूज़ का इस्तेमाल करके यह दावा करने से भी पीछे नहीं हट रही कि मई की लड़ाई उनकी एयर सुपीरियरिटी दिखाती है. फ्रेंच नेवी ने पाकिस्तान मीडिया के एक आर्टिकल को गलत साबित कर दिया. यह विवाद पाकिस्तान के एक टीवी के एक आर्टिकल से हुआ है. जिसमें एक फ्रेंच नेवी कमांडर के हवाले से गलत बताया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय राफेल फाइटर जेट गिराए गए थे.

मरीन नेशनेल ने किया झूठों का पर्दाफाश

आर्टिकल के अनुसार, लैंडिविसियाउ में नेवल एयर बेस के कमांडर कैप्टन 'जैक्स' लौने ने इस कामयाबी का क्रेडिट लड़ाई की स्थिति से पाकिस्तान के निपटने के तरीके को दिया. इस झूठे आर्टिकल में कहा गया कि यह बात एक इंटरनेशनल इंडो-पैसिफिक कॉन्फ्रेंस में कही गई थी. ये दावे फैक्ट्स की पूरी तरह से अनदेखी निकले. फ्रेंच मिलिट्री की नेवल ब्रांच, मरीन नेशनेल ने जल्द ही इन झूठों का पर्दाफाश कर दिया. फ्रेंच नेवी की तरफ से कहा गया है कि "आर्टिकल में बहुत ज़्यादा गलत जानकारी और गलत जानकारी है." कहा कि कैप्टन लौने ने आर्टिकल में उनके नाम से दिए गए बयान को किसी भी तरह से पब्लिश करने के लिए कभी अपनी मंज़ूरी नहीं दी.

---विज्ञापन---

राफेल के संभावित जैमिंग पर भी कमेंट करने से किया इनकार

जब ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूछा गया तो कमांडर ने न तो इस बात की पुष्टि की और न ही इनकार किया कि किसी भारतीय एयरक्राफ्ट को मार गिराया गया था. फ्रेंच नेवी ने आगे कहा कि "चीनी सिस्टम द्वारा भारतीय राफेल के संभावित जैमिंग पर भी कमेंट करने से इनकार कर दिया." यह खराब एडिटिंग और पत्रकारिता की अनदेखी लग सकती है, नेवी ने बताया कि इसमें कमांडर का गलत नाम था "पहला नाम इवान है, जैक्विस नहीं." फ्रेंच नेवी ने कहा कि "आर्टिकल में जो बताया गया है, उसके उलट, उनकी ज़िम्मेदारियां ऑर्गेनिक नेवल एयर स्टेशन की कमांडिंग तक ही सीमित हैं. जहां फ्रेंच राफेल मरीन एयरक्राफ्ट तैनात हैं."

---विज्ञापन---

ऑपरेशन सिंदूर था भारत का बहुत बड़ा मिलिट्री हमला

ऑपरेशन सिंदूर भारत का बहुत बड़ा मिलिट्री हमला था. जिसके दौरान मई में बॉर्डर और लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पार सैकड़ों आतंकवादियों को मार गिराया गया था. यह कुछ हफ़्ते पहले पहलगाम में बेगुनाह टूरिस्ट की हत्या का बदला था. भारत की मिलिट्री ने कहा कि ऑपरेशन सफल रहा और पाकिस्तानी कमांडरों ने अचानक हुए नुकसान के बाद लड़ाई रोकने की गुज़ारिश की. भारतीय एयर चीफ़ के अनुसार, हवाई लड़ाई के दौरान, भारतीय सेना ने कुल छह पाकिस्तानी एयरक्राफ़्ट मार गिराए.

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर से अभी तक सदमे में पाकिस्तान! रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जताई भारत के हमले की आशंका


Topics:

---विज्ञापन---