TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

कौन है पाक ISI एजेंट सत्येंद्र सिवाल? जो मेरठ से गिरफ्तार; 4 साल से कर रहा था भारत की जासूसी

Pakistani ISI Agent arrest: पुलिस सत्येंद्र से पूछताछ कर उसके संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है। उसने अभी तक किस स्तर पर और क्या सूचनाएं लीक की इसका पता लगाया जा रहा है।

सत्येंद्र सिवाल
Pakistani ISI Agent arrest: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेरठ से पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। एजेंट की पहचान सत्येंद्र सिवाल (Satyendra Siwal) के रूप में हुई है। सत्येंद्र चार साल से रूस की राजधानी मास्को में भारतीय दूतावास में काम कर रहा था। फिलहाल वह मेरठ में छिपा था। गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश आतंकवादी निरोधक दस्ता (UP ATS) ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है। अभी तक की जांच में पता चला है कि सत्येंद्र सिवाल हापुड़ का रहने वाला है। उसके पास से दो मोबाइल और आधार कार्ड बरामद हुआ है।

फोन सर्विलांस और निगरानी की गई

जानकारी के अनुसार सत्येंद्र हापुड के शाहमहीउद्दीनपुर गांव का रहने वाला है। यहीं रहते हुए वह आईएसआई के संपर्क में था। इस बात का पता जब UP ATS को चला तो उसके फोन को सर्विलांस पर रखा गया। लंबे समय उसकी हरकतों पर नजर रखी गई। कन्फर्म होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। पहले तो वह पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था। लेकिन सख्ती से पूछताछ में वह टूट गया। उसने अपना गुनाह कबूल किया। वह भारत में रहते हुए ही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में आया था।

कई खुफिया जानकारी कर चुका है लीक

UP ATS के अनुसार वह साल 2021 से रूस की राजधानी में मास्को में काम कर रहा है। वह मास्को की भारतीय दूतावास में इंडिया बेस्ट सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर काम कर रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह अब तक रक्षा मंत्रालय और केंद्र सरकार से जुड़ी कई जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई तक पहुंचा चुका है। अब पुलिस सत्येंद्र से पूछताछ कर उसके संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है। उसने अभी तक किस स्तर पर और क्या सूचनाएं लीक की इसका भी पता लगाया जा रहा है। ये भी पढ़ें: पाकिस्तान: इमरान खान को एक सप्ताह में तीसरा झटका, अब सुनाई गई 7 साल की सजा


Topics:

---विज्ञापन---