TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘पीओके को खाली करे पाकिस्तान’, असीम मुनीर के इस बयान पर भारत का करारा जवाब

पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर के बयान पर भारत ने करारा जवाब दिया है। कश्मीर के मुद्दे पर भारत ने कहा कि पाकिस्तान पीओके को खाली करे। साथ ही तहव्वुर राणा पर भी पाक को घेरा।

S Jaishankar-Asim Munir
पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा। पाकिस्तान आर्मी के चीफ जनरल असीम मुनीर ने कहा कि इस्लामाबाद की गले की नस कश्मीर था और रहेगा। इस पर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से कहा कि वह पीओके पर अपने अवैध कब्जे को हटा ले और उसे खाली कर दे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने असीम मुनीर को जवाब देते हुए कहा कि जो चीज दूसरे देश का है, वो किसी के लिए गले की नश कैसे हो सकती है। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान को पीओके पर अपने अवैध कब्जे को खाली करना चाहिए। आपको बता दें कि पाकिस्तान आर्मी चीफ ने एक कार्यक्रम में कहा था कि पाकिस्तान कश्मीर को कभी भी भूल नहीं सकता है और वहां के लोगों को सपोर्ट करता रहेगा। यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के नेतृत्व में पाक के उकसावे पर सैन्य बल का इस्तेमाल कर सकता है भारत, अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में दावा

आतंकवाद का केंद्र बिंदु है पाकिस्तान : MEA

MEA ने आगे कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र बिंदु है। तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण फिर साबित करता है कि अभी भी वो देश 26/11 के दोषियों को शरण दे रहा है। ये शर्मनाक है कि पाकिस्तान 26/11 के बाकी दोषियों को सजा दिलाने के लिए आगे नहीं आ रहा है।

भारत-चीन ने हवाई उड़ानों को बहाल करने का फैसला लिया : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत और चीन ने आपसी सहमती से हवाई उड़ानों को बहाल करने का फैसला कर लिया है। दोनों देशों की टेक्निकल टीमें तकनीकी पक्ष पर ध्यान दे रही हैं। इस मसले पर विदेश सचिव की चीन यात्रा में भी बात हुई थी। यह भी पढ़ें : ‘भारत के साथ हम स्थायी शांति चाहते हैं, युद्ध कोई विकल्प नहीं’, पाक PM शहबाज शरीफ


Topics:

---विज्ञापन---