भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान कितने भी बड़े दावे कर ले, लेकिन दुनिया के सामने उसकी पोल खुल ही जाती है. पिछले साल पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के जवाब में भारत ने मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इस दौरान पाकिस्तान से साथ भारत के संघर्ष ने दुनिया को भी टेंशन में डाल दिया. भारत की सैन्य ताकत के सामने पाकिस्तान 4 दिन ही टिक पाया और संघर्ष विराम का ऐलान कर अपनी जान बचाई. हाल ही में स्विट्जरलैंड की फेमस सेंटर फॉर मिलिट्री हिस्ट्री एंड पर्सपेक्टिव स्टडीज (CHPM) में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के दावों की पोल खोल दी.
नई रिपोर्ट के अनुसार 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय वायुसेना ने महज चार दिनों में पाकिस्तान को घुटनों पर ला खड़ा किया, जिसके बाद शहबाज सरकार और आसिम मुनीर युद्धविराम की गुहार लगाने लगा. सैन्य इतिहासकार एड्रियन फॉन्टानेलाज द्वारा तैयार की गई ये स्टडी 7 से 10 मई तक चले 88 घंटे के संघर्ष पर जारी की गई है.
---विज्ञापन---
पाकिस्तान भांप नहीं पाया भारत का प्लान
रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने एक भारतीय लड़ाकू विमान राफेल के नुकसान पर कुछ ज्यादा ही फोकस किया, जिससे भारत का असली रणनीतिक परिणाम छिप गया. स्विस एक्सपर्ट का कहना है कि यह शुरुआती झटका भारत के लिए रणनीतिक हार नहीं, बल्कि बाद की निर्णायक कार्रवाई का आधार बना. भारत ने व्यवस्थित तरीके से पाकिस्तान की एयर डिफेंस और स्ट्राइक क्षमता को तोड़ा और अपनी शर्तों पर युद्धविराम थोप दिया.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ट्रंप के खिलाफ एकजुट ‘मुस्लिम वर्ल्ड’… तो चीन कैसे रहता पीछे, 57 देशों के साथ खड़ा हुआ ‘ड्रैगन’
पहलगाम आतंकी हमले का जवाब भूल नहीं पाएगा पाकिस्तान
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 26 पर्यटकों की धर्म पूछकर हत्या कर दी. इस कायराना हमले के जवाब में भारत सरकार ने अपनी सेना को खुली छूट दी, जिससे पाकिस्तान को सबक सिखाया जा सके और भविष्य में आतंकी हमलों पर रोक लगे. 7 मई की सुबह भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के बहावलपुर, मुरीदके जैसे प्रमुख ठिकानों पर सटीक लंबी दूरी के हमले किए.
पाकिस्तान के एयरबेस को किया बर्बाद
पाकिस्तान ने आक्रामक जवाब दिया और पहली रात दर्जनों विमानों की भयंकर हवाई जंग हुई. चीनी पीएल-15 मिसाइलों की मदद से पाकिस्तान ने भारत को कुछ नुकसान पहुंचाया, जिसमें एक राफेल भी शामिल था. इसके बाद भारत ने फोकस दुश्मन की वायु रक्षा को निष्क्रिय करने पर किया. ब्रह्मोस, SCALP-EG जैसी क्रूज मिसाइलों से रडार, सतह-से-हवा मिसाइलें और कमांड सेंटर तबाह किए गए. पाकिस्तान के प्रमुख एयरबेसों पर सटीक हमलों से रनवे, हैंगर और लॉजिस्टिक्स बर्बाद हो गए.
यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान को UAE ने दिया तगड़ा झटका, एयरपोर्ट डील से खींच लिए हाथ, भारत से बढ़ाई दोस्ती
पाकिस्तान की वायुसेना ने डाले हथियार
भारत की IACCCS, S-400, बराक-8 जैसी लेयर्ड डिफेंस प्रणालियों ने पाकिस्तानी जवाबी हमलों को लगभग नाकाम कर दिया. 10 मई तक भारत ने पाकिस्तान पर वायु वर्चस्व हासिल कर लिया और दुश्मन की वायुसेना को पंगु बना दिया. जिसके बाद उसके पास युद्धविराम के अलावा और कोई चारा नहीं बचा. स्विस थिंक टैंक ने दावा किया कि'ऑपरेशन सिंदूर' भारत की सैन्य नीति में बड़ा बदलाव है. भारत सरकार ने भी ऐलान किया कि देश पर हुए किसी भी आतंकी हमले को अब 'एक्ट ऑफ वॉर' माना जाएगा और जवाब इससे भी ज्यादा भयानक होगा.