TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, देखिए कैसे था दहशत फैलाने वालों का चेहरा

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश है। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच आतंकियों के स्केच जारी किए गए है। देखिए कैसे था दहशतगर्दों का हुलिया।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश है। इस हमले में 22 लोगों की मौत हुई है और 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी बीच आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं।

आतंकियों की पहली स्केच आई सामने

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 27 पर्यटकों की जान लेने वाले आतंकियों की पहली स्केच सामने आ गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इन आतंकियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तलहा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पर्यटकों पर चुन-चुनकर मारने के बाद ये आतंकी पास के पहाड़ी जंगलों में छुप गए हैं। उन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों की तरफ से गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

आतंकियों ने AK-47 से की थी फायरिंग

बताया जा रहा है कि आतंकियों के पास AK-47 राइफल्स थीं, जिससे उन्होंने फायरिंग की थी। साथ ही उनमें से दो आतंकी पश्तों भाषा में बात कर रहे थे। इन आतंकियों के पहलगाम पहुंचने के रूट का भी पता चला है। सुरक्षाबलों से जुड़े सत्रों के मुताबिक, अभी तक की जांच में पता चला है कि ये आतंकी करीब 2 हफ्ते पहले ही भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे। फिर वे राजौरी से वधावन होते हुए पहलगाम पहुंचे।

संदिग्धों के ठिकानों और संपर्कों को खंगालने में जुटी जांच एजेंसियां

आतंकियों के स्केच को इलाके में बड़े पैमाने पर प्रचारित किया जा रहा है ताकि संदिग्धों की पहचान में स्थानीय लोगों की मदद मिल सके। जांच एजेंसियां अब इन संदिग्धों के ठिकानों और संपर्कों को खंगालने में जुटी हैं। बता दें कि हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पहलगाम अटैक में दो विदेशी और दो लोकल आतंकी शामिल थे। सूत्रों ने कहा कि पहलगाम हमले का मास्टर माइंड सैफुल्लाह खालिद है। वह पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से आतंकी गतिविधियों को ऑपरेट करता है। उसकी लोकेशन रावलकोट बताई गई है। सैफुल्लाह ने एक महीने पहले हमले की चेतावनी भी दी थी। इसका 2019 का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में सैफुल्लाह ने कहा था कि कश्मीर का मसला ठंडा नहीं होने देना है।


Topics:

---विज्ञापन---