TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

‘3 महीने में पहलगाम आतंकी हमले को भूल गए’, शहीद की पत्नी ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच का किया बॉयकॉट

क्रिकेट एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच का ऐलान हो चुका है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर लोग इसका विरोध कर रहे हैं। अब पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए एक जवान की पत्नी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

शहीद की पत्नी और इंडिया-पाकिस्तान के खिलाड़ी
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्यां ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच का विरोध करते हुए बायॅकाट किया है। उन्होंने कहा, 'मैं पूरी तरह इंडिया-पाकिस्तान मैच का विरोध करूंगी। BCCI इसको होस्ट कर रही है इससे ज्यादा गलत क्या होगा? हम जो 26 परिवार झेल रहे हैं। आप सिर्फ 3 महीने में इसे भूल गए।'

मैं शुरू से बोल रही थी कि लोग भूल जाते हैं

शहीद की पत्नी ने आगे कहा, 'मैं शुरू से बोल रही थी कि लोग भूल जाते हैं। मुझे ये नहीं पता था कि इतनी जल्दी ये देश, ये नेशन, BCCI या एक्सवाईजेड कोई भी। हमे इतनी जल्दी भूल गए। अभी सिर्फ 3 महीने हुए हैं इस बात को और आप कैसे एशिया कप में इंडिया-पाकिस्तान मैच करवाने की तैयारी कर रहे हैं। यह सरासर गलत है। आप हमारी भावनाओं के साथ गलत कर रहे हो। एक तरफ हमसे कहा जाता है कि ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है। एक तरफ आप ये मैच कर रहे हो। इसका मतलब ये है कि हम आपके एक जरूरी ही नहीं हैं।'

हिन्दुस्तानी पहले होना चाहिए

शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्यां ने कहा,' सबसे पहले हिन्दुस्तानियों की बात की जानी चाहिए और आप खेल की बात कर रहे हैं। यहां एक आतंकी हमले में 26 लोगों को मार दिया गया है। जिस देश के आतंकियों ने इसे अंजाम दिया है आप उसी के साथ एक गेम के लिए अपनी सहमत हैं। ये सरासर गलत है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्यां का 1 मिनट 41 सेकेंड का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर शहीद की पत्नी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर BCCI और सरकार पर निशाना साध रही है। यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तान का बॉयकॉट जरूरी है। अब हर क्षेत्र में इनका बॉयकॉट किया जाना चाहिए।


Topics:

---विज्ञापन---