TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शख्स का आखिरी वीडियो वायरल, क्या है इसमें?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में कर्नाटक के मंजूनाथ की मौत की खबर सामने आई है। हमले से पहले उनका शिकारा राइड का आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने सख्त कार्रवाई का ऐलान करते हुए श्रीनगर में उच्चस्तरीय बैठक की।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक आधिकारिक रूप से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक की पहचान कर्नाटक निवासी मंजूनाथ के रूप में होने का दावा किया जा रहा है।

मंजूनाथ का आखिरी वीडियो वायरल

मंजूनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो उन्होंने हमले से कुछ समय पहले श्रीनगर में शिकारा राइड के दौरान रिकॉर्ड किया था। वीडियो में वह अपनी पत्नी के साथ नाव में बैठे बेहद खुश नजर आ रहे हैं और यात्रा के अनुभव के साथ-साथ ट्रैवल एजेंसी और गाइड की खूब तारीफ कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की त्वरित प्रतिक्रिया

पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उन्हें जम्मू-कश्मीर जाकर हालात की समीक्षा करने के निर्देश दिए। गृह मंत्री अमित शाह अब श्रीनगर पहुंच चुके हैं और वे एक उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होंगे, साथ ही घायलों से भी मुलाकात करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह का बयान

गृह मंत्री अमित शाह ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटना की जानकारी दी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई है। सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ तत्काल बैठक के लिए मैं श्रीनगर रवाना हो रहा हूं।" इस हमले के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।


Topics:

---विज्ञापन---