पंकज शर्मा, जम्मू
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना को डर है कि भारत एक बार फिर अंदर घुसकर बड़ी कार्रवाई कर सकता है। इसको लेकर पाकिस्तान की आर्मी ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर अपनी तरफ जवानों की संख्या में इजाफा कर दिया है। कई रिपोर्ट्स में अपने डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने का दावा पाकिस्तान की ओर से किया जा रहा है। अपने जवानों को बंकर के अंदर रहकर ही निगरानी करने के आदेश जारी किए गए हैं। पाकिस्तान को LOC के साथ-साथ इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी डर सता रहा है।
पाकिस्तानी आर्मी की 10 कोर को बॉर्डर पर तैनात किया गया है, जिसका हेडक्वार्टर रावलपिंडी में है। पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने सेना को अलर्ट रहने के लिए कहा है। इंटरनेशनल बॉर्डर के ठीक सामने सियालकोट की डिवीजन को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है, जिसका हेडक्वार्टर गुजरांवाला में है।
भारत के तेवर देख खौफ में पाकिस्तान
आतंकी हमले के बाद भारत के तेवर देख पाकिस्तान सहमा हुआ है। बताया जा रहा है कि भारत के हालात देख बुधवार रात को पाकिस्तान की सेना हाई अलर्ट पर रही। पाकिस्तानी सेना को आशंका है कि भारत हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करेगा। पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने सेना के शीर्ष कमांडरों के साथ बैठक भी की है, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने कराची से लाहौर और रावलपिंडी एयरबेस पर 18 चीनी निर्मित JF-17 लड़ाकू विमानों की तैनाती की है।