TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

‘बंगाल, राजस्थान में महिलाओं पर हिंसा की तुलना मणिपुर से करना ठीक है?’, चिदंबरम का भाजपा पर निशाना

P Chidambaram On BJP: कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मान लिया कि बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हुई हैं’, लेकिन क्या इन राज्यों में हुई घटनाओं की तुलना ‘मणिपुर में लगातार हो […]

कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम। -फाइल फोटो
P Chidambaram On BJP: कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मान लिया कि बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हुई हैं', लेकिन क्या इन राज्यों में हुई घटनाओं की तुलना 'मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा' से की जा सकती है? चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा कि आइए मान लें कि बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हुईं। इसकी तुलना मणिपुर में जारी हिंसा से कैसे की जा सकती है। क्या घाटी में कोई कुकी बचा है? क्या चुराचांदपुर और मणिपुर के अन्य पहाड़ी जिलों में कोई मेइती बचा है? चिदंबरम ने कहा कि अगर रिपोर्ट सच है, तो मणिपुर में जातीय सफाया लगभग पूरा हो चुका है।

चिदंबरम बोले- मणिपुर में संवैधानिक सरकार का पतन हो गया है

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मणिपुर में संवैधानिक सरकार का पतन हो गया है। मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की आज्ञा उनके घरों और कार्यालयों से आगे नहीं चलती है... केंद्र सरकार न केवल अक्षम और पक्षपातपूर्ण रही है, बल्कि जब यह घृणित तुलनाओं के धुएं के पर्दे के पीछे छिपती है तो यह संवेदनहीन और क्रूर होती है। उन्होंने कहा कि यदि बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है, तो निश्चित रूप से राज्य सरकारों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दें, लेकिन इससे मणिपुर में हो रही बर्बरता को माफ नहीं किया जा सकता। मणिपुर की सरकार गिर गई है। भारत सरकार स्व-प्रेरित कोमा में है।

मणिपुर वायरल वीडियो को लेकर सरकार पर हमलावर है विपक्ष

4 मई की घटना का वीडियो पिछले बुधवार को सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर नया हमला बोला है, जिसमें मणिपुर में एक युद्धरत समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के पुरुषों के एक समूह द्वारा नग्न परेड करते और उन पर हमला करते हुए दिखाया गया है। इस घटना में मुख्य आरोपी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ चिदंबरम का ट्वीट केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के आरोप के एक दिन बाद आया है। अनुराग ठाकुर ने कहा था कि राजस्थान, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों की एक लंबी सूची है, लेकिन वे मणिपुर की घटना पर राजनीति कर रहे हैं। नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकुर ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं की आलोचना की और उन पर गैर-भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों पर चुप रहने का आरोप लगाया। ठाकुर ने आरोप लगाया कि पिछले चार वर्षों में राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध के एक लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। राजस्थान में महिलाओं पर यौन उत्पीड़न से संबंधित कुल 33,000 मामले हैं।

अनुराग बोले- बंगाल में दरिंदगी इंसानियत को शर्मसार करने वाली हैं

अनुराग ठाकुर ने कहा कि बंगाल में महिलाओं से दरिंदगी, दुर्व्यवहार की इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली हैं, और ममता दीदी होंठों को सिले बैठी हैं। ममता बनर्जी के दिल में ममता बची ही नहीं है, ममता बनर्जी अपनी सारी एनर्जी सिर्फ़ अपराधियों को पालने-पोसने, बढ़ावा देने व उन्हें संरक्षण देने में इस्तेमाल कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज बंगाल महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों को उन्हें पालने पोसने का अड्डा बन गया है। बंगाल जल रहा है, और साथ जलाई जा रही है बंगाली अस्मिता , बंगाल की पहचान बंगाल की शान बंगाल का नाम जलाने का काम ममता बनर्जी कर रही और उनकी तृणमूल पार्टी कर रही है।


Topics:

---विज्ञापन---