TrendingBhai Dooj 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

लोकसभा से 13 तो राज्यसभा से एक सांसद निलंबित, जानिए कौन हैं ये विपक्षी सदस्य जिन पर गिरी गाज

Opposition Members Sespension: बुधवार को हुई संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी सासंदों में से कुल 15 पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। जानिए ये सांसद कौन हैं।

Opposition Members Sespension : गुरुवार को लोकसभा के 14 और राज्यसभा के एक विपक्षी सांसद को चेयर के निर्देशों की अवहेलना करने और सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने के लिए बाकी बचे शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया। बता दें कि विपक्ष बुधवार को हुई लोकसभा की सुरक्षा में चूक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। सबसे पहले राज्य सभा से तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ'ब्रायन सस्पेंड किए गए थे। वहीं, लोकसभा से निलंबित किए गए सदस्यों में बेनी बहनन, वीके श्रीकंदन, मोहम्मद जावेद, पीआर नटराजन, कनिमोझी करुणानिधि, के सुब्बारायण, एस वेंकटेशन, मनिकम टैगोर, डीन कुरियाकोसे, हिबी ईडन, टीएन प्रथपन, एस जोथिमनि और राम्या हरिदास शामिल रहे। संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पहले कांग्रेस के पांच सदस्यों को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया था। जिसे स्पीकर की कुर्सी पर बैठे बी महताब ने स्वीकार कर लिया। बाद में नौ और सदस्यों को निलंबित करने का फैसला लिया गया। जानिए कौन हैं वो सांसद जिनके सिर पर आज निलंबन की गाज गिरी।

जानिए निलंबित किए सांसदों के बारे में

डेरेक ओ'ब्रायन: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं और राज्यसभा सांसद हैं। साल 2001 में वह संसद सदस्य बने थे। साल 2012 में टीएमसी ने उन्हें अपना मुख्य सचेतक बनाया था। डीन कुरियाकोसे: केरल के इडुक्की से सांसद कुरियाकोसे इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वह 1.71 लाख मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीतकर पहली बार सांसद बने थे। हिबी ईडन: कांग्रेस नेता हिबी केरल के एर्नाकुलम से लोकसभा सांसद हैं। वह यहां से लंबे समय तक सांसद रहे कांग्रेस नेता जॉर्ज ईडन के बेटे हैं। 2011 से 2019 तक वह एर्नाकुलम विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी रहे थे। इसके अलावा वह कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। टीएन प्रथपन: कांग्रेस नेता प्रथपन केरल के त्रिशूर से लोकसभा सांसद हैं। इससे पहले 2011 में वह कोडुंगल्लूर विधानसभा से विधायक भी चुने गए थे। इसके अलावा 2001 में और 2006 में वह नत्तिका विधानसभा से विधायक बने थे। राम्या हरिदास: कांग्रेस की राम्या हरिदास केरल के अलाथुर से सांसद हैं। वह 2019 के चुनाव में राज्य से चुनी गई अकेली महिला सांसद हैं। इसके अलावा वह केरल से सांसद बनने वाली दूसरी दलित महिला भी हैं। एस जोथिमनि: तमिलनाडु के करूर से सांसद जोथिमनि एक राजनीतिक नेता होने के साथ-साथ लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। वह इंडियन यूथ कांग्रेस की महासचिव और तमिलनाडु यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। कनिमोझी करुणानिधि: वह तमिलनाडु की थूथुकुडी लोकसभा सीट से डीएमके की सांसद हैं। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिथि की बेटी कनिमोझी साल 2007 से 2019 तक राज्यसभा सांसद भी रह चुकी हैं। मनिकम टैगोर: कांग्रेस नेता टैगोर तमिलनाडु के विरुधुनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वह साल 2009 से 2014 तक 15वीं लोकसभा में भी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पीआर नटराजन: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के नेता तमिलनाडु के कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वह लोकसभा में अपनी पार्टी के पार्लियामेंटरी ग्रुप लीडर भी हैं। वीके श्रीकंदन: कांग्रेस नेता श्रीकंदन केरल की पलक्कड़ लोकसभा से सांसद हैं। इसके अळावा वह पलक्कड़ जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष भी हैं। मोहम्मद जावेद: कांग्रेस के नेता जावेद बिहार की किशनगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं। बिहार विधानसभा में चार बार विधायक रह चुके जावेद बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं। एस वेंकटेशन: सीपीआई (एम) के नेता वेंकटेशन मदुरै लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। तमिल लेखक वेंकटेशन पार्टी की राज्य समिति के सदस्य हैं। वह तमिलनाडु प्रोग्रेसिव राइटर्स एंड आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के मानद अध्यक्ष भी हैं। बेनी बेहनन: केरल के चालकुडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद बेनी प्रदेश की त्रिक्काकारा विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं। वह 17 साल तक केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव के पद पर रहे थे। के सुब्बारायण: तमिलनाडु की तिरुप्पुर लोकसभा सीट से सांसद सुब्बारायण कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के नेता हैं। 14वीं लोकसभा में उन्होंने प्रदेश की कोयंबटूर लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया था। ये भी पढ़ें: संसद पर हमले का गुरुग्राम कनेक्शन आया सामने ये भी पढ़ें: 'कमियां छिपाने के लिए सस्पेंड कर रही सरकार' ये भी पढ़ें: कौन है संसद सुरक्षा चूक मामले का मास्टरमाइंड ये भी पढ़ें: सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही आई सामने, नपे 8 गार्ड


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.