Odisha gas pipeline explosion: नयागढ़ में गैस पाइप लाइन फटी, 2 मजदूरों की मौत और 3 घायल
बिहार के बगहा में डबल मर्डर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Odisha gas pipeline explosion: नयागढ़ के सुनलती में शनिवार को गैस पाइप लाइन फट गई। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज धमाके के बाद गैस लाइन फट गई और उसमें से प्रेशर के साथ गैस लीक होने लगी। जिससे आसपास के लोग डर गए।
तेज धमाके की आवाज आई थी
बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक पाइप लाइन फट गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के अनुसार घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पाइप लाइन ठीक करने का काम चल रहा है।
और पढ़िए – BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 6 किलो हेरोइन मिला; एक दिन पहले पंजाब में भी हुई थी घुसपैठ
पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही
पाइप लाइन फटने के बारे में घायल मजदूरों के बयान लिए जा रहे हैं। मजदूर क्या काम कर रहे थे। पाइप लाइन कैसे फटी फिलहाल यह जांच का विषय है। मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.