TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Odisha Train Accident: वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन कार्यक्रम रद्द, रेल मंत्री ने हादसे के पीड़ितों के लिए किया अनुग्रह राशि का ऐलान

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। बहनागा स्टेशन के पास तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इनमें से दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी थी। सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस (12864) की मालगाड़ी से टक्कर हुई, इसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गई। इस जोरदार टक्कर में 30 […]

Odisha Train Accident
नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। बहनागा स्टेशन के पास तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इनमें से दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी थी। सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस (12864) की मालगाड़ी से टक्कर हुई, इसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गई। इस जोरदार टक्कर में 30 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 150 से ज्यादा घायल हुए हैं। तलाशी और बचाव अभियान जारी है।

19वीं वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन कार्यक्रम रद्द

इस दर्दनाक हादसे के बाद देश की 19वीं वंदे भारत एक्सप्रेस का कल उद्घाटन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। मडगांव से मुंबई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन शनिवार को नहीं होगा। इसकी जानकारी रेलवे अधिकारी ने दी है। अधिकारियों ने कहा कि ओडिशा में दुर्घटना के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

अनुग्रह राशि का ऐलान 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा में ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि का ऐलान किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा- मृत्यु के मामले में 10 लाख, गंभीर के लिए 2 लाख और मामूली चोटों के लिए 50,000 की अनुग्रह राशि दी जाएगी। पीएम मोदी ने रेलमंत्री से बात कर हादसे की जानकारी ली है। रेलमंत्री ने ट्वीट कर कहा- ओडिशा रवाना हो रहा हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना के लिए प्रार्थना करता हूं। भुवनेश्वर और कोलकाता से बचाव दल जुट गया है। एनडीआरएफ, राज्य सरकार की टीमें और एयरफोर्स भी जुट गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

ये है रद्द की गई ट्रेनों की सूची: 

12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की यात्रा 2 जून, 2023 को शुरू होगी 12863 हावड़ा-एसएमवीबी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की यात्रा 2 जून, 2023 से शुरू होगी 12838 पुरी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की यात्रा 2 जून, 2023 से शुरू हो रही है 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल यात्रा 2 जून, 2023 से शुरू हो रही है 12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की यात्रा 2 जून, 2023 से शुरू होगी 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस की यात्रा 2 जून, 2023 को शुरू होगी 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस यात्रा 2 जून 2023 से शुरू 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा 2 जून, 2023 से शुरू होगी 18410 श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस - पुरी से कोलकाता यात्रा 2 जून, 2023 को शुरू होगी 08012 पुरी-भंजापुर स्पेशल पुरी से यात्रा 2 जून 2023 को शुरू

ये है डायवर्ट की गई ट्रेनों की लिस्ट 

12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 जून को पुरी से जाखपुरा और जरोली रूट से चलेगी। 18477 पुरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-आईबी रूट से चलेगी। 2 जून को पुरी से 03229 पुरी-पटना स्पेशल जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी 12840 चेन्नई-हावड़ा मेल 1 जून को चेन्नई से जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी। 18048 वास्को डी गामा-हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस 1 जून को वास्को से जाखपुरा-जारोली रूट से चलेगी। 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस 2 जून को सिकंदराबाद से जाखपुरा और जरोली के रास्ते चलेगी। 22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 2 जून को संबलपुर से वाया संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रूट से चलेगी। 12509 बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस 1 जून को विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा-टाटा रूट से चलेगी। 15929 तांबरम-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस एक जून को तांबरम से रानीताल-जारोली रूट से चलेगी। 22807 संतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस यात्रा 2 जून से शुरू होकर टाटानगर होकर चलेगी। 22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस यात्रा 2 जून से शुरू होकर टाटानगर के रास्ते चलेगी। 18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस यात्रा 2 जून से शुरू होकर टाटानगर होकर चलेगी। 22817 हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस यात्रा 2 जून से शुरू होकर टाटानगर होकर चलेगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.