Odisha Road accident: ओडिशा के क्योंझर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा एक मिनी बस के खड़े ट्रक में पीछे से टकरा जाने के कारण हुआ है।
मां तारिणी के दर्शन लिए जा रहा था परिवार
यह घटना शुक्रवार सुबह घटगांव थाना क्षेत्र के बालीजोड़ी के पास एनएच-20 पर हुई, जिसमें दो परिवारों के आठ लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हुए हैं। इस घटना को लेकर क्योंझर के एसपी नितिन कुशालकर ने कहा कि दो परिवारों के लोग मां तारिणी मंदिर में पूजा करने के लिए अपने घर से गंजम जिले के घाटगांव जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- बेंगलुरु के कई स्कूलों को ईमेल से बम होने की मिली धमकी, अफरा-तफरी के बीच छात्रों को निकाला गया बाहर
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनीबस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा मृतकों के शव सड़क पर बिखर गए। मृतकों की पहचान मीता प्रधान, उनके बेटे आकाश, बहू लिली के रूप में हुई। वहीं, दूसरे परिवार के मरने वाले सदस्यों की पहचान बायाखंड गौड़ा, मदन गौड़ा, ममीना गौड़ा, बबिना गौड़ा के रूप में की गई तथा पुलिस अभी तक गौड़ा परिवार के एक अन्य मृत सदस्य के नाम का पता नहीं लगा पाई है।
दुर्घटना की जांच में जुटी पुलिस
इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत घाटगांव अस्पताल ले जाया गया और फिर बाद में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने सड़क दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है, हालांकि दुर्घटना के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
शून्य मृत्यु सप्ताह के पहले दिन हादसा
दुर्भाग्य से यह दुखद घटना ओडिशा परिवहन विभाग द्वारा शुरू किए गए अभियान शून्य मृत्यु सप्ताह के पहले दिन हुई, जो सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को रोकने के लिए चलाया जा रहा है।