TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

पुरी भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन, मुख्यमंत्री ने 2 अधिकारियों को किया सस्पेंड, डीएम और एसपी भी नपे

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पुरी भगदड़ मामले में एक्शन लेते हुए भगवान जगन्नाथ के भक्तों से माफी मांगी है। सीएम ने इस मामले में स्थानीय 2 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। पुरी मंदिर के बाहर व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर डीएम और एसपी का भी ट्रांसफर किया है।

पुरी भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन
ओडिशा के पुरी में भगदड़ के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई है। अब इस मामले में सरकार की तरफ से कार्रवाई की गई है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पुरी के 2 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। जबकि पुरी के डीएम और एसपी का ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भगदड़ को लेकर भगवान जगन्नाथ के भक्तों से माफी भी मांगी है।

मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 25 लाख रुपये

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ''व्यक्तिगत रूप से, मेरी सरकार और मैं सभी जगन्नाथ भक्तों से क्षमा मांगते हैं। हम अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं... यह लापरवाही अक्षम्य है। सुरक्षा चूक की तत्काल जांच की जाएगी, और मैंने निर्देश दिया है कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।'' मुख्यमंत्री ने मृतक भक्तों के परिजनों 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच विकास आयुक्त के नेतृत्व में की जाएगी।

रविवार तड़के 4 बजे हुआ हादसा

बता दें कि रविवार सुबह करीब 4 बजे ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के नजदीक भगदड़ मच गई थी। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन का दावा है कि सैकड़ों भक्त रथयात्रा उत्सव देखने के लिए मंदिर के पास जमा हुए थे। तभी भीड़ के दबाव के चलते वहां भगदड़ मच गई। सूत्रों से पता चला है कि घायलों में कई लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।


Topics:

---विज्ञापन---