Odisha Health minister Naba Das death case: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास के हत्यारे ASI गोपाल दास ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। सोमवार को मीडिया को दिए बयान में क्राइम ब्रांच के एडीजी अरुण बोथरा ने कहा, आरोपी (गोपाल दास) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फॉरेंसिक और साइबर एक्सपर्ट को जांच के लिए बुलाया गया है। हमारी कोशिश होगी कि आरोपियों को ज्यादा से ज्यादा सजा मिले।
इससे पहले पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि गोली मारने वाला ASI गोपाल दास पिछले 5 माह से अपने घर ही नहीं गया था। इतना ही नहीं वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है और वह इसके लिए दवा भी लेता था। पुलिस को गोपाल दास की पत्नी जयंती दास ने पूछताछ में यह बातें बताई थी। नबा दास को झारसुगुडा जिले के ब्रजराजनगर के पास गोली मारी गई। मंत्री अपनी कार से उतरे थे की सामने से एएसआई ने कई राउंड गोली चला दी थी।
औरपढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें