Anantnag Target Killing: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार की रात एक गैर मुस्लिम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त दीपक उर्फ दीपू के रूप में हुई। वह उधमपुर जिले का रहने वाला था। सर्कस में काम कर रहा था। दीपू पर हमला उस वक्त हुआ, जब वह दूध खरीदने गया था। तभी बाइक सवार दो युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी। घायलावस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस टारगेट किलिंग की जिम्मेदारी कश्मीर स्वतंत्रता सेनानी नाम के संगठन ने ली है। यह संगठन पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता है।
हम पूरी तरह बर्बाद हुए
दीपू अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। वह जंगलघाट मंडी इलाके में रहकर सर्कस दिखाने का काम कर रहा था। उसकी हत्या के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दीपू के भाई ने कहा कि वह परिवार का इकलौता कमाने वाला था। पिछले चार साल से मेरी आंखें खराब हैं। मेरे पिता नेत्रहीन हैं, वे काम नहीं कर सकते। हम न्याय चाहते हैं। हमारी क्या कसूर था? हम पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं।
उमर अब्दुल्ला ने टागरेट किलिंग की निंदा की
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हत्याकांड पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग इलाके में एक नागरिक के खिलाफ एक और लक्षित हमले की खबर से आहत हूं। दीपक की हत्या जिसने एक सर्कस के साथ ईमानदारी से जीने के लिए काम किया था, वह घृणित है। मैं इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। दीपक की आत्मा को शांति मिले।
यह भी पढ़ें: Excise Policy Scam: आरोप बेहद गंभीर हैं, दिल्ली HC से मनीष सिसोदिया को तगड़ा झटका, जमानत देने से किया इंकार