TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

संजय झा को JDU में बड़ी जिम्मेदारी, कार्यकारिणी की बैठक में बिहार CM नीतीश कुमार का ऐलान

JDU Nation Executive Meeting Nitish Kumar: राजधानी दिल्ली में आज बिहार की सियासत पर चर्चा हो रही है। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने कंस्टीट्यूशनल क्लब में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई। इस बैठक में बिहार सीएम सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

Bihar CM Nitish Kumar
JDU Nation Executive Meeting Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद आज राजधानी दिल्ली में जेडीयू की अहम बैठक हुई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली इस बैठक में कई बड़े फैसले लेने की उम्मीद थी। जेडीयू की इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में कई वरिष्ठ नेताओं ने भी हिस्सा लिया। वहीं इस बैठक में नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।

पिछली बैठक में कटा था ललन सिंह का पत्ता

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में अक्सर बड़े फैसले लिए जाते हैं। पिछले साल 29 दिसबंर 2023 को हुई इस बैठक में राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर पार्टी का दारोमदार सीएम नीतीश कुमार को सौंपा गया था। कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार बैठक में भी नीतीश कुमार अहम फैसले ले सकते हैं। यह भी पढ़ें- बिहार में बड़ा हादसा, मुजफ्फरपुर में बस पलटी, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

संजय झा बने कार्यकारी अध्यक्ष

सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर थी कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में जेडीयू बिहार के दिग्गज नेता संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर सकती है। संजय झा बिहार सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं। साथ ही बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन को सफल बनाने में भी उनका बड़ा योगदान रहा है। ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखने वाले संजय झा जेडीयू से राज्यसभा सांसद भी हैं।

मनीष वर्मा भी रेस में शामिल

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष पद की रेस में पूर्व आईएएस मनीष वर्मा का नाम भी सामने आ रहा था। मनीष वर्मा की गिनती भी नीतीश कुमार के करीबियों में की जाती है। वहीं नीतीश भी कई मौकों पर मनीष का साथ देते नजर आए हैं। ऐसे में कहा जा रहा था कि 75 वर्षीय नीतीश कुमार मनीष वर्मा को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर सकते हैं। मगर नीतीश ने अभी के लिए संजय झा पर भरोसा जताते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है।

2025 के विधानसभा चुनाव पर होगी नजर

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में नीतीश कुमार बड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में नीतीश कुमार पार्टी में बड़े फेरबदल कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की 40 सीटों में से जेडीयू को सिर्फ 12 सीटों पर जीत मिली है। इसलिए आगामी चुनाव में जेडीयू कोई रिस्क नहीं लेगी। यह भी पढ़ें- T20 World Cup में भारत की जीत के लिए काशी-प्रयागराज में क्या-क्या टोटके कर रहे फैंस?ृ यह भी पढ़ें- धर्मपुरी श्रीनिवास नहीं रहे, 3 बार विधायक, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद, ऐसा रहा सियासी सफर


Topics:

---विज्ञापन---