Union Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2 फरवरी 2026 को केंद्रीय बजट पेश करेंगी और इस बार वे अपने कार्यकाल का 9वां बजट पेश करेंगी. इस बजट को पेश करते ही वे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के 9 बार बजट पेश करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी. आजादी के बाद से अब तक सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड 7 नेताओं के नाम है, जिनमें मोरारजी देसाई, पी चिदंबरम, प्रणब मुखर्जी, यशवंत सिन्हा, मनमोहन सिंह, टीटी कृष्णमाचारी का नाम शामिल है. वहीं अब इस लाइन में निर्मला सीतारमण भी लगी हैं तो आइए जानते हैं कि उपरोक्त में से किसने कितनी बार बजट पेश किया?
बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाने वाले नेता
मोरारजी देसाई → 10 बार
पी. चिदंबरम → 9 बार
प्रणब मुखर्जी → 8 बार
यशवंत सिन्हा → 8 बार
निर्मला सीतारमण → 8 बार
मनमोहन सिंह → 6 बार
टीटी कृष्णमाचारी → 6 बार
---विज्ञापन---
मोरारजी देसाई ने 10 बार पेश किया बजट
बता दें कि मोरारजी देसाई ने 1959 से 1970 के बीच 10 बार बजट पेश किया, जिनमें 8 पूर्ण और 2 अंतरिम बजट शामिल हैं और आज तक यह रिकॉर्ड उनके नाम ही दर्ज है. मोरारजी देसाई ने 2 बार अपने बर्थडे पर 29 फरवरी को बजट पेश किया था. मोरारजी देसाई पंडित जवाहर लाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में वित्त मंत्री रहे. इसके बाद इंदिरा गांधी सरकार में वे उपप्रधानमंत्री और वित्त मंत्री रहे. 1959 से 1964 के बीच उन्होंने 5 पूर्ण और एक अंतरिम बजट पेश किया था. 1967 से 1969 के बीच उन्होंने 3 पूर्ण और 2 अंतरिम बजट पेश किए थे.
---विज्ञापन---
मोरारजी देसाई ने पहला बजट 28 फरवरी 1959 को पेश किया, दूसरा बजट 29 फरवरी 1960 को अपने जन्मदिन पर पेश किया तीसरा बजट 28 फरवरी 1961 को पेश किया 1962 में अंतरिम बजट पेश किया 28 फरवरी 1963 को चौथा पूर्ण बजट पेश किया 29 फरवरी 1964 को 5वां पूर्ण बजट पेश किया इसके बाद 1967 में अंतरिम बजट पेश किया 1968 और 1969 में भी उन्होंने बजट पेश किया. इतने बजट पेश करने के बाद उन्होंने जुलाई 1969 में पद से इस्तीफा दे दिया, वहीं आज तक 10 बार बजट पेश करने का उनका रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया है.