Jammu Kashmir: जम्मू में पिछले 24 घंटे में हुई तीन आतंकी घटनाओं के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जल्द ही घटनास्थल का दौरा कर सकती है। न्यूज एजेंसी ANI ने कहा कि सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ऊपरी डांगरी गांव का दौरा करेगी।
औरपढ़िए –जम्मू: डांगरी गांव जाएगी NAI की टीम, जहां 4 हिंदू की हत्या के बाद आज हुआ धमाका
रविवार शाम से ऊपरी डांगरी गांव में तीन अलग-अलग आतंकी हमलों में एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बता दें कि रविवार शाम दो अलग-अलग इलाकों में फायरिंग कर आतंकियों ने चार लोगों की हत्या कर दी थी।
राजौरी के ऊपरी डांगरी गांव में सोमवार सुबह संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि धमाका उस घर के पास हुआ जहां रविवार को आतंकवादियों ने गोलीबारी की घटना में चार नागरिकों की हत्या कर दी थी।
एडीजीपी मुकेश सिंह ने मीडिया को बताया, "रविवार को जहां आतंकियों ने फायरिंग कर दो लोगों की हत्या की थी, वहीं सोमवार सुबह एक विस्फोट हुआ। धमाके की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। एक अन्य की हालत गंभीर है।"
IED देखे जाने के बाद लोगों से सतर्क रहने को कहा
एडीजीपी सिंह ने इलाके में एक और संदिग्ध आईईडी देखे जाने पर लोगों को सावधान किया। उन्होंने कहा, "आईजी सीआरपीएफ सहित सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।" उन्होंने बताया कि ऊपरी डांगरी गांव में रविवार शाम तीन घरों पर दो आतंकियों ने फायरिंग की थी।
उधर, जम्मू-कश्मीर (J-K) एलजी मनोज सिन्हा के कार्यालय ने गोलीबारी की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। एलजी के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नृशंस हमले में मारे गए प्रत्येक नागरिक के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज के लिए उचित निर्देश दिया गया है।
औरपढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें