टारगेट किलिंग के लिए पुणे के स्कूल में चल रहा था PFI का ट्रेनिंग कैंप, NIA ने चौथे और पांचवें फ्लोर को किया सील
NIA
Pune (Maharashtra): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को महाराष्ट्र के पुणे में एक स्कूल की इमारत की दो मंजिलों को अटैच किया है। आरोप है कि स्कूल में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ट्रेनिंग कैंप चला रहा था। इस कैंप में मुस्लिम युवाओं को एक विशेष समुदाय के नेताओं और संगठनों के खिलाफ टारगेट किलिंग और हमलों के लिए ट्रेनिंग दी जा रही थी। स्कूल का नाम ब्लू बेल स्कूल है। इस स्कूल के चौथे और पांचवें फ्लोर को एनआईए ने जब्त किया है।
एनआईए के अनुसार, पीएफआई मुस्लिम युवाओं को संगठन में भर्ती कर रहा था। उन्हें हथियार चलाने के लिए भी ट्रेनिंग दी जा रही थी। पीएफआई का मकसद 2047 तक देश में इस्लामिक शासन स्थापित करना है। युवाओं को इस मकसद का विरोध करने वालों की हत्या करने के लिए उकसाया जा रहा था। एनआईए ने यह कार्रवाई गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत की है।
पिछले साल सितंबर में मारा था छापा
एनआईए ने पिछले साल 22 सितंबर को स्कूल पर छापा मारा था। इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए थे। तभी यह साफ हुआ था कि स्कूल का इस्तेमाल पीएफआई द्वारा किया जा रहा है। एनआईए का कहना हैकि युवाओं को चाकू, दरांती जैसे हथियार चलाने के लिए ट्रेनिंग दी गई है।
हाल ही में एनआईए ने दाखिल की थी चार्जशीट
एनआईए ने इस साल 18 मार्च को दिल्ली की एक विशेष अदालत के समक्ष 20 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। आरोपी पीएफआई से जुड़े हुए हैं। पीएफआई को सितंबर 2022 में गैर कानूनी संगठन केंद्र सरकार द्वारा घोषित किया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.