आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जमात-ए-इस्लामी टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लगभग एक दशक पहले टेरर फंडिंग मामले में केस दर्ज किया था।
जानकारी के मुताबिक, आतंकी फंडिंग मामले में चल रही जांच के सिलसिले में आज सुबह से जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर बारामूला में 11 और किश्तवाड़ में 5 जगहों पर तलाशी ले रही है।
छापेमारी में जुटे अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामिया से जुड़े लोगों और उग्रवाद में शामिल लोगों के आवासीय घरों की तलाशी ली जा रही है।