TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

खालिस्तानियों के खिलाफ NIA का सीक्रेट ऑपरेशन शुरू, 15 खालिस्तानियों की हुई पहचान

NIA Khalistanis Probe in London, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में G20 सम्मेलन से ठीक पहले दिल्ली मेट्रो के 5 स्टेशनों पर लगे भारत विरोधी खालिस्तान समर्थन पोस्टर मामले मे नया अपडेट आया है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने हिंसा फैलाने वाले 45 खलिस्तानियों में से 15 की पहचान कर ली है। जिनकी गिरफ्तारी के […]

NIA Khalistanis Probe in London, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में G20 सम्मेलन से ठीक पहले दिल्ली मेट्रो के 5 स्टेशनों पर लगे भारत विरोधी खालिस्तान समर्थन पोस्टर मामले मे नया अपडेट आया है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने हिंसा फैलाने वाले 45 खलिस्तानियों में से 15 की पहचान कर ली है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए जल्द ही भारत से की NIA की एक टीम लंदन के लिए रवाना होने वाली है। ये वो खलिस्तानी हैं जिन्होंने लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग में हिंसा की थी। NIA पिछले दो महीने से इन खलिस्तानियो की पहचान करने में जुटी हुई हैं। NIA ने जिन 15 लोगों की पहचान की है उनमें से 5 ऐसे खालिस्तानी समर्थक है जिन्होंने सैन फ्रांसिस्को में 2 जुलाई को भारतीय दूतावास को निशाना बनाने की साजिश की थी।

लंदन में NIA की चुनौती

लंदन में खलिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई करना NIA के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। NIA को लंदन में ब्रिटिश सरकार को कॉन्फिडेंस में लेकर वहां छिपे खालिस्तानियों की गिरफ्तारी करनी होगी। ये खालिस्तानी लोग अक्सर एक समय-समय लंदन में भारत विरोधी मार्च निकालते है और विवादित स्लोगन लगाते हैं। बता दें कि, भारत में जैसा UAPA कानून देश विरोधी ताकतों पर कड़ी कानूनी कारवाई करने के लिए के लिए बनाया गया है, ऐसा कोई कानून ब्रिटेन में नहीं है।

NIA की कार्रवाई

मालूम हो कि, लंदन में स्थिति भारतीय उच्चायोग (दूतावास) पर 19 मार्च को बड़ी संख्या में खालिस्तानी लोग इकट्ठा हुए और सुरक्षा तैनाती के बावदूज हिंसा हुई। जिसमें से 45 लोगों की तस्वीरें NIA ने जारी की थी। 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह जो इस समय असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। NIA ने उनसे भी इस हिंसा को लेकर पूछताछ की थी। अमृतपाल सिंह के साथ-साथ इसके 9 अन्य सहयोगियों से भी घटना को लेकर पूछताछ की गई थी। जांच के दौरान सामने आया कि ये लोग वहां के उन लोगों के संपर्क में थे। यह भी पढ़ें: थ्रील, एक्शन, सस्पेंस के मामले में ‘Jawan’ से कहीं आगे हैं साउथ की ये फिल्म, ऐसे फ्री में देखें विशाल की ये मूवी

पाकिस्तान के आतंकी संगठन

NIA के साथ-साथ गृहमंत्रालय की भी इस पर पैनी नजर है। NIA की जांच में यह भी बात सामने आई कि खालिस्तानियों के साथ-साथ पाकिस्तान के आतंकी संगठन और आईएसआई भी इनको सह देने में और आर्थिक लोजिस्टिकल स्पोर्ट मुहैया करता रहा है जिससे कि भारत के खिलाफ जहर बोया जा सके।

दिल्ली में खालिस्तानी पोस्टर 

अभी हाल ही में देखा गया था कि जी20 सम्मेलन से ठीक 12 दिन पहले खालिस्तान के समर्थन में दिल्ली के अलग अलग 5 मेट्रो स्टेशनों पर भारत विरोधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में पोस्टर लगाए गए थे जिसे समय रहते दिल्ली पुलिस ने हटा कर इस मामले की जांच में जुट गई थी । यह मेट्रो स्टेशन थे शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन, नांगलोई मेट्रो स्टेशन, मादीपुर, पश्चिम विहार और उद्योग विहार महाराज सूरजमल स्टेडियम के नाम शामिल हैं।


Topics:

---विज्ञापन---