TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

उमेश कोल्हे हत्याकांड में NIA ने दायर की चार्जशीट, इन 11 आरोपियों का नाम शामिल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को अमरावती के फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे हत्या मामले में 11 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की। मुंबई एनआईए अदालत में दायर चार्जशीट में जांच से पता चला है कि आरोपियों ने उमेश कोल्हे से बदला लेने के लिए एक आतंकवादी गिरोह बनाकर आपराधिक साजिश रची गई […]

umesh kolhe
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को अमरावती के फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे हत्या मामले में 11 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की। मुंबई एनआईए अदालत में दायर चार्जशीट में जांच से पता चला है कि आरोपियों ने उमेश कोल्हे से बदला लेने के लिए एक आतंकवादी गिरोह बनाकर आपराधिक साजिश रची गई थी। कोल्हे ने नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी के समर्थन में एक वॉट्सएप पोस्ट अपलोड किया था। एनआईए का कहना है कि लोगों के बीच आतंक फैलाने के उद्देश्य से यह हत्या की गई।

2 जुलाई को एनआईए ने लिया केस 

एफआईआर संख्या 306/2022 के तहत अमरावती के सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद 2 जुलाई को एनआईए ने फिर से मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों में मुदस्सिर अहमद, शाहरुख खा, अब्दुल तौफीक शेख, मोहम्मद शोएब, अतिब राशिद, यूसुफ खान, इरफान खान, अब्दुल अरबाज, मुशिफिक अहमद, शेख शकील और शाहिम अहमद का नाम शामिल है।

बेरहमी से की गई थी हत्या 

इन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 341, 302, 153-ए, 201, 118, 505, 506, 34 और धारा 16, 17, 18, 19 और 20 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। अभियुक्तों ने 21 जून को अमरावती के घंटाघर में उमेश कोल्हे की बेरहमी से हत्या कर दी थी। मामले में आगे की जांच चल रही है।


Topics:

---विज्ञापन---