TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

खालिस्तानी आतंकियों, गैंगस्टर्स के नेक्सस पर बड़ी कार्रवाई; NIA की 6 राज्यों में 50 से अधिक ठिकानों पर छापामारी

NIA Action Against Khalistani Gangster Nexus: खालिस्तानी-गैंगस्टर नेक्सस पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने बुधवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-NCR, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में करीब 50 से अधिक संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, NIA की छापेमारी मंगलवार देर रात से जारी है। बुधवार को […]

NIA Action Against Khalistani Gangster Nexus: खालिस्तानी-गैंगस्टर नेक्सस पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने बुधवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-NCR, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में करीब 50 से अधिक संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, NIA की छापेमारी मंगलवार देर रात से जारी है। बुधवार को भी पंजाब में 30 स्थानों, राजस्थान में 13 स्थानों, हरियाणा में 4 स्थानों, उत्तराखंड में 2 स्थानों और दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी चल रही है।

जैसलमेर में एक युवक डिटेन, पूछताछ जारी

खालिस्तान नेटवर्क का खुलासा करने के लिए NIA टीम ने जैसलमेर के पोकरण इलाके के रामदेवरा, पोकरण और छायण गांव में कुछ लोगों से पूछताछ की। इस दौरान कनाडा में खालिस्तान नेटवर्क से बातचीत करने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। छायण गांव में एक व्यक्ति को NIA द्वारा डिटेन किया गया है। पकड़े गए व्यक्ति से खालिस्तानी नेटवर्क का खुलासा कराने की कोशिश की जा रही है। NIA टीम ने झुंझुनूं जिले में भी दबिश दी है। SP श्याम सिंह ने जिले में NIA कार्रवाई की पुष्टि की। सूरतगढ़ और राजियासर थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई चल रही है। सूरतगढ़ में एक निजी कॉलेज के छात्र नेता के घर कार्रवाई हुई। सूत्रों की मानें तो NIA को खालिस्तान समर्थकों से एक नक्शा भी मिला है, जिसमें राजस्थान के 10 जिलों को खालिस्तान में शामिल बताया गया है।

भारत-कनाडा तनाव के बीच NIA की छापामारी

भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया में अपने देश की धरती पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाया गया था। ट्रूडो के आरोपों को केंद्र सरकार ने बेतुका बताया था। NIA के सूत्रों ने कहा कि दूसरे देशों में स्थित खालिस्तानी और गैंगस्टर तत्व भारत में ड्रग्स और हथियारों के लिए हवाला चैनलों के माध्यम से ओवरग्राउंड वर्कर्स को फंडिंग कर रहे थे। सूत्रों ने यह भी कहा कि जांच एजेंसी को खालिस्तानी-आईएसआई और गैंगस्टर गठजोड़ के बारे में इनपुट मिले हैं।

नेक्सस के बारे में मिली है यह जानकारी

यूएपीए के तहत गिरफ्तार किए गए गैंगस्टरों और खालिस्तानियों से अब तक मिली जानकारी से पता चला है कि यह गठजोड़ आतंकवादी फंडिंग, हथियार आपूर्ति और विदेशी धरती से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को संचालित करने में शामिल है।


Topics: