Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

News Bulletin: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, राजस्थान में राजे को सीएम बनाने की मांग

News Bulletin: राजनीति से लेकर प्राकृतिक आपदा तक सोमवार को कई खबरें चर्चा में रहीं। आइए अब एक नजर इन खबरों पर विस्तार से डालते हैं...

News Bulletin News 24
News Bulletin: सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो। आइए बड़ी खबरों से शुरुआत करते हैं। सोमवार को कई खबरें सुर्खियों में रहीं। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया, तो वहीं राजस्थान में चुनाव के बाद सीएम पद को लेकर गहमागहमी जारी रही। इधर, साइक्लोन मिचौंग ने तबाही मचाई। इसके चलते पांच लोगों की मौत हो गई। आइए अब एक नजर इन खबरों पर विस्तार से डालते हैं...

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई। इसमें सभी राजनीतिक दल शामिल रहे। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने उद्घाटन भाषण में की इसकी औपचारिक घोषणा की। उन्होंने बताया कि सत्र शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 को समाप्त हो सकता है। 19 दिनों तक विंटर सेशन में 15 बैठकें होंगी।

 वसुंधरा राजे को सीएम बनाने की मांग 

राजस्थान में बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सोमवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के आवास पर कई नव-निर्वाचित विधायक पहुंचे। उनमें से कई ने राजे को सीएम बनाने की मांग की। कहा जा रहा है कि राजे के पास 30 विधायक पहुंचे। इसे शक्ति प्रदर्शन से भी जोड़ा जा रहा है। दूसरी ओर तिजारा से विधायक बने योगी बालकनाथ भी दिल्ली पहुंच गए। दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और किरोड़ीलाल मीणा का नाम भी सीएम पद को लेकर चर्चा में है।  ‘राजस्‍थान: किस सीट से कौन जीता, यहां देखें’ 

मिचौंग ने मचाई तबाही

चक्रवात मिचौंग के चलते तमिलनाडु के चेन्नई में भारी बारिश हो रही है। मिचौंग के असर के बाद अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। दूसरी ओर चेन्नई के हवाई क्षेत्र को मंगलवार सुबह 9 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। चेन्नई में जलभराव के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कें पानी से लबालब हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर-तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में मंगलवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।

लालदुहोमा मिजोरम के नए मुख्यमंत्री बनेंगे

मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) को करारी हार का सामना करना पड़ा। जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने 40 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं मिजो नेशनल फ्रंट सिर्फ 10 सीट ही हासिल कर सकी। मिजो नेशनल फ्रंट के 11 मंत्री चुनाव में उतरे थे, लेकिन उनमें से 9 को हार का सामना करना पड़ा। इंदिरा गांधी के पूर्व सिक्योरिटी इंचार्ज रहे लालदुहोमा मिजोरम के नए मुख्यमंत्री बनेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---