News Bulletin : हमास ने गाजा के नीचे बनाई 4 KM लंबी सुरंग; रूसी राष्ट्रपति पुतिन की चेतावनी-पड़ोसी देश फिनलैंड के साथ बिगड़ सकते हैं रिश्ते
News Bulletin News 24
News Bulletin : सुप्रभात! आपका दिन शुभ रहे। इसी कामना के साथ आइए शुरुआत करते हैं अब तक की बड़ी खबरों से। रविवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फिनलैंड को उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में शामिल किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब तक कोई समस्या नहीं थी, पर अब समस्या हो सकती है। इजराइली सेना की तरफ से दावा किया गया है कि गाजा के नीचे आतंकी संगठन हमास की लगभग 4 किलोमीटर लंबी सुरंग मिली है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सेंट्रल जेल में बंद मारे जा चुके माफिया अतीक अहमद के करीबी मोहम्मद नफीस बिरयानी को दिल का दौरा पड़ गया, जिसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। केरल में कालीकट यूनिवर्सिटी में अपने खिलाफ लगे काले बैनर्स के मामले में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने यूनिवर्सिटी के वीसी से जवाब मांगा है। महाराष्ट्र में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रिया सिंह पर जानलेवा हमला करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आईएएस अफसर अनिल गायकवाड़ के बेटे अश्वजीत और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ रविवार को देश-दुनिया में कई बड़ी घटनाएं घटी हैं, जिन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। जरा विस्तार से पढ़ें...
पुतिन का सवाल-पश्चिम ने फिनलैंड को नाटो में क्यों घसीट लिया?
यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि इस साल की शुरुआत में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में शामिल होने के बाद पड़ोसी फिनलैंड के साथ समस्या पैदा हो सकती हैं। दरअसल, फिनलैंड के नाटो में शामिल होने से उत्तरी यूरोप में सुरक्षा परिदृश्य में एक बड़ा बदलाव आया और रूस के साथ गठबंधन की सीमा में लगभग 1,300 किलोमीटर की दूरी जुड़ गई। यह राष्ट्रपति पुतिन के लिए भी एक झटका था, जो लंबे समय से नाटो के विस्तार के खिलाफ चेतावनी देते रहे हैं। रविवार को एक इंटरव्यू में पुतिन ने कहा, 'उन्होंने (पश्चिम ने) फिनलैंड को नाटो में खींच लिया! क्यों? क्या फिनलैंड के साथ हमारा कोई विवाद था? कोई समस्या नहीं थी, लेकिन अब होगी, क्योंकि हम अब वहां लेनिनग्राद सैन्य जिला बनाएंगे और निश्चित रूप से वहां सैन्य इकाइयों को केंद्रित करेंगे'।
इजराइल का दावा-गाजा के नीचे मिली 4 KM लंबी सबसे बड़ी हमास सुरंग
चरमपंथी संगठन हमास के साथ 7 अक्टूबर से चल रहे युद्ध के बीच रविवार को इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने गाजा पट्टी में अब तक की सबसे बड़ी हमास सुरंग का पता लगाया है, जो एक प्रमुख सीमा पार से कुछ सौ मीटर की दूरी पर है। इसका आकार इतना बड़ा था कि छोटे वाहन सुरंग के भीतर यात्रा कर सकेंगे। इस बारे में एएफपी के एक फोटोग्राफर ने जानकारी साझा की है। इस जानकारी के मुताबिक सेना ने कहा कि भूमिगत मार्ग एक व्यापक शाखा नेटवर्क का हिस्सा है जो चार किलोमीटर से अधिक तक फैला हुआ है और इरेज सीमा पार से 400 मीटर (1,300 फीट) के भीतर आता है।
एसआईटी ने देर रात किया प्रिया सिंह के हमलावरों को गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे में जानलेवा हमले के बाद 11 दिसंबर से अस्पताल में भर्ती सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रिया सिंह की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के ज्वायंट मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल गायकवाड़ के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ को उसके दो साथियों (रोमिल और एक अन्य) के साथ गिरफ्तार कर लिया है। ध्यान रहे, इससे पहले शनिवार को प्रिया सिंह ने इस मामलेको जोर-शोर से उठाते हुए महाराष्ट्र पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। जहां तक हमले की बात है, पुराने तलाक का भांडा फूट जाने के बाद अश्वजीत गायकवाड़ ने प्रिया सिंह को न सिर्फ मारा-पीटा और दांतों से काटा, बल्कि जान से मार देने के लिए उसे पर गाउ़ी भी चढ़ा। इस मामले में उसके साथ दो और साथी भी शामिल थे। बहरहाल, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
कालीकट यूनिवर्सिटी में लगे काले बैनर्स पर गवर्नर ने VC से मांगा जवाब
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को राज्य की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी कालीकट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से जवाब मांगा है कि उनके (राज्यपाल के) खिलाफ काले बैनर लगाने के लिए स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) काे आखिर किसने और क्यों इजाजत दी थी। दरअसल, पिछले सप्ताह 10 दिसंबर काे केरल मे राज्यपाल को दो अलग-अलग घटनाओं में विरोध का सामना करना पड़ा था।
बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी भी होना चाहते हैं Ram Mandir के उद्घाटन समारोह में शामिल
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी को होने वाले समारोह को मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास अपील की है। इनमें बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा है कि वह रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होना चाहते हैं।
माफिया अतीक अहमद के करीबी नफीस बिरयानी को जेल में आया Heart Attack
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के करीबी नफीस बिरयानी को रविवार को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में ICU में भर्ती कराया गया है। बिरयानी को उमेश पाल मर्डर केस में नाम आने के बाद महीनों की मेहनत के चलते 22 नवंबर को एक मुठभेड़ में घायल करके पकड़ा था। उसे हाल ही में 9 दिसंबर को अस्पताल से नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया और अब एक हफ्ते के भीतर फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.