नए साल से पहले जम्मू-कश्मीर की सीमाओं पर सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है. इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान हाई अलर्ट पर हैं. इस कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और जीरो के करीब तापमान के बावजूद बीएसएफ के बहादुर जवान दिन-रात सीमा की रखवाली कर रहे हैं. हमारे देश के जवान हर मुश्किल हालात में देश की सुरक्षा में जुटे हुए हैं, ताकि हम सब सुरक्षित रह सकें.
हाड़ कंपा देने वाली ठंड में बीएसएफ का ऑपरेशन सर्द हवा.
---विज्ञापन---
घना कोहरा कड़ाके की ठंड पारा शून्य के करीब खून जमा देने वाली सर्दी इस सब के बीच बीएसएफ के बहादुर जवान देश की आन, बान और शान को बनाए रखने के लिए 24सौ घंटे शरद पर रह कर हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं. न्यूज 24 पहुंचा है भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के अखनूर सेक्टर में यह बीएसएफ की वह विशेष महिला कमांडो है जो देश की सेवा कर रही है यही वह जवान है जिनकी वजह से हम सुरक्षित हैं हमारी सीमाए सुरक्षित हैं.
---विज्ञापन---
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने के बाद नए साल के मौके पर बड़ा आतंकी हमला करने की योजना बना रहे हैं लेकिन हमारे जवानों का यह मकसद है कि उनके होते हुए हमारी सरहद पर कोई आतंकी तो क्या कोई परिंदा भी पर ना मार सके.
भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर कई जगहों पर भारी बर्फबारी के कारण LOC से घुसपैठ के तमाम रास्ते बंद हो चुके है. ऐसे में आतंकी गतिविधिया अब अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार देखी जा रही है .सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लॉन्चिंग पैड में आतंकी मौजूद हैं जो घने कोहरे की आड़ में भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं ऐसे में जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
नए साल पर जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने के लिए पाकिस्तान की ओर से एक नई साजिश का खुलासा हुआ हैं. इस साजिश से जुड़ा खुफिया इनपुट भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को प्राप्त हुआ है. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए सीमा सुरक्षा बल को पूरी तरह सतर्क किया गया है.
वही आपको बता दें कि बर्फबारी, दुर्गम पहाड़ी इलाकों और शून्य से नीचे तापमान के बावजूद भारतीय सेना ने ऊंचाई वाले और बर्फ से ढके इलाकों में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है. और भारतीय सेना के जवान लगातार LOC के साथ-साथ जो बर्फीले इलाके हैं और पहाड़ी इलाके हैं वहां पर भी पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
बॉर्डर पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है ताकि सीमा पार से होने वाली किसी भी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. नदियों नालों से लगे संवेदनशील इलाकों में बीएसएफ के जवानों को और अधिक चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं.
भारतीय सेना और बीएसएफ के जवान घने कोहरे और भारी बर्फबारी के बीच भी पेट्रोलिंग करते हैं ताकि सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. वे अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा करते हैं, चाहे मौसम कितना भी खराब हो. उनकी बहादुरी और समर्पण को पूरा देश सलाम करता है.
इस बढ़ी हुई चौकसी का मकसद मजबूत सीमा सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी घुसपैठ या आतंकी साजिश को रोकना है. भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात BSF के जवान हाई अलर्ट पर हैं, जिसमें महिला कर्मी भी राष्ट्रीय सुरक्षा कर्तव्यों में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं.