TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

दिल्ली ब्लास्ट में आतंकी डॉ. उमर की नई फोटो आई सामने, तुर्कमान गेट के पास मस्जिद में आया नजर

दिल्ली ब्लास्ट की जांच एनआईए कर रहा है। ब्लास्ट में मारे गए आतंकी डॉ. उमर को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब आतंकी उमर की एक नई तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर धमाके से कुछ देर पहले की है। आतंकी उमर एक मस्जिद में गया था। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Delhi blast

Delhi Car Blast: दिल्ली में लाल किला के पास 10 नवंबर की शाम को चलती कार से आतंकी धमाका हुआ। इसमें अभी तक 12 लोगों की मौत हो चुकी हैं, वहीं 24 से ज्यादा लोग घायल हैं। कार को आतंकी डॉ. उमर चला रहा था। धमाके में उसकी भी मौत हो गई। धमाके से पहले उमर लाल किला पार्किंग में कई घंटे तक खड़ा रहा। पार्किंग के गेट के सीसीटीवी कैमरे में उमर की मास्क लगाए फोटो सामने आई थी। अब आतंकी उमर की नई फोटो सामने आई है।

दिल्ली कार ब्लास्ट में मास्टर माइंड आतंकी डॉ. उमर धमाके से पहले तुर्कमान गेट के पास मस्जिद में नजर आया। डॉ उमर कार को सुनहरी मस्जिद पार्किंग में खड़ी करके कमला मार्केट की मस्जिद में गया था। बताया गया कि डॉ. उमर इस मस्जिद में 10 मिनट तक रुका था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा एक्शन, NIA ने अल फलाह यूनिवर्सिटी को भेजा नोटिस, क्या की गई डिमांड?

---विज्ञापन---

दिल्ली पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज में दिख रही तस्वीर की पुष्टि की है। आरोपी डॉ उमर उन नबी लाल किले के पास तुर्कमान गेट मस्जिद में था। 10 नवंबर को लाल किला के पास एक आई20 कार ट्रैफिक में चल रही थी। देर शाम को अचानक तेज धमाका हुआ। इसमें आई20 कार के साथ कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल है। गृहमंत्रालय ने एनआईए को केस की जांच सौंप दी है।

यह भी पढ़ें: Delhi Blast: धमाका करने 20 लाख जुटाए, आतंकियों में हुआ पैसों पर विवाद, जानें कहां से खरीदा ब्लास्ट का सामान?

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी डॉ. उमर और मुजम्मिल की डायरियां बरामद की हैं। इनमें 8 से 12 नवंबर की तारीखें लिखी मिली थीं। सूत्रों ने बताया कि डायरियों में करीब 25 लोगों के नाम लिखे थे, जो फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले थे। पुलिस और जांच एजेंसियां इन नामों की पहचान में जुट गई हैं।


Topics:

---विज्ञापन---